लाहौर हाईकोर्ट से इमरान खान को राहत
लाहौर हाईकोर्ट से इमरान खान को राहतSyed Dabeer Hussain - RE

लाहौर हाईकोर्ट से इमरान खान को राहत, पुलिस एक्शन रोकने का दिया निर्देश

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लाहौर हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। उच्च न्यायाल ने इमरान के आवास के बाहर पुलिस कार्रवाई को गुरुवार तक के लिए बंद करने का आदेश दिया है।
Published on

लाहौर, विदेश। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लाहौर हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। पीटीआई समर्थकों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच दिन भर चली तनातनी के बीच लाहौर उच्च न्यायाल ने इमरान के आवास के बाहर पुलिस कार्रवाई को गुरुवार तक के लिए बंद करने का आदेश दे दिया है। इमरान को पकड़ने के लिए मंगलवार से कोशिश की जा रही है, लेकिन पुलिस को उनके कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

बता दें कि, पीटीआई ने मंगलवार को हाई कोर्ट में पुलिस कार्रवाई को चुनौती दी थी और सरकार से इसे रोकने का निर्देश देने का अनुरोध किया था। इसके बाद पीटीआई नेता फवाद चौधरी की याचिका पर सुनवाई करते हुए, आज बुधवार को एलएचसी के न्यायमूर्ति तारिक सलीम शेख ने यह आदेश दे दिया।

इससे पहले इमरान खान को गिरफ्तार करने लाहौर में स्थित उनके आवास पर पहुंची, पुलिस को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा है। कई घंटों की कोशिश के बावजूद पाकिस्तान की पुलिस इमरान खान को गिरफ्तार नहीं कर सकी। इमरान को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को करीब 24 घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) समर्थकों के बवाल के चलते ऐसे संभव नहीं हो सका।

वहीं, पुलिस के वापस चले जाने के बाद पीटीआई समर्थकों में खुशी की लहर है। पार्टी कार्यकर्ता जश्न में डूबे हुए हैं। लाहौर में जमान पार्क के बाहर जुटे कर्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। वहीं पुलिस के लौटते ही इमरान खान चेहरे पर मास्क पहनकर अपने आवास से निकले और कार्यकर्ताओं से मिले। इसका वीडियो को पीटीआई के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com