भर्ती प्रक्रिया मेरिट के आधार पर हाेगी : भगवंत मान
भर्ती प्रक्रिया मेरिट के आधार पर हाेगी : भगवंत मानSocial Media

भर्ती प्रक्रिया मेरिट के आधार पर हाेगी : भगवंत मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पुलिस विभाग में करीब 2500 पद भरने की प्रक्रिया शुरू करने का एलान किया है।
Published on

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पुलिस विभाग में करीब 2500 पद भरने की प्रक्रिया शुरू करने का एलान किया है। उन्होंने आज यहां कहा कि नौजवानों को रोज़गार मुहैया करवाने की चल रही प्रक्रिया के तहत आम आदमी सरकार पंजाब पुलिस में 2500 के करीब और पुलिसकर्मियाें की भर्ती करेगी, जिससे अमन-कानून की स्थिति को प्रभावी ढंग से कायम रखने के साथ-साथ भावी चुनौतियों से निपटने के लिए मानवीय शक्ति में विस्तार किया जा सके।

उन्होंने बताया कि इन पदों में इंटेलिजेंस और इन्वेस्टिगेशन काडर में कांस्टेबलों के 1156, इन्वेस्टिगेशन काडर में हेड कांस्टेबल के 787 और इन्वेस्टिगेशन, इंटेलिजेंस, ज़िला और आर्म्ड पुलिस काडर में सब इंस्पेक्टरों के 560 पद शामिल हैं। श्री मान ने बताया कि कांस्टेबलों की परीक्षा 14 अक्तूबर को होगी, जबकि हेड कांस्टेबलों की परीक्षा 15 अक्टूबर को होगी और सब-इंस्पेक्टरों के पदों के लिए 16 अक्टूबर को होगी।

श्री मान ने कहा कि राज्य सरकार ने कुछ समय पहले ही पुलिस फोर्स में 4374 कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र सौंपे हैं। भर्ती अभी जारी है और जल्दी ही यह प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी। भर्ती की समूची प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से की जा रही है। उनकी सरकार नौजवानों को सरकारी और निजी क्षेत्र में अधिक से अधिक रोज़गार मुहैया करवाने पर ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि अब तक 17000 से अधिक नौकरियों के नियुक्ति पत्र नौजवानों को सौंपे जा चुके हैं और भविष्य में और भी नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। पूरी भर्ती प्रक्रिया मेरिट के आधार पर की जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com