RBSE 5th-8th Result 2022 : परिणाम जारी होते ही परीक्षार्थियों का इंतजार हुआ खत्म

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 5वीं और 8वीं की परीक्षा के नतीजे आज 8 जून को जारी कर दिए हैं। आज 5वीं और 8वीं की परीक्षा के परिणाम जारी होते ही परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है।
RBSE 5th-8th Result 2022 : परिणाम जारी होते ही परीक्षार्थियों का इंतजार हुआ खत्म
RBSE 5th-8th Result 2022 : परिणाम जारी होते ही परीक्षार्थियों का इंतजार हुआ खत्मSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

RBSE 5th and 8th Result 2022 : कोरोना के मामलो में आई कमी को ध्यान में रखते हुए इस साल सभी राज्यों में बोर्ड परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन करवाया गया। अब इन परीक्षाओं के नतीजे जारी करना शुरू कर दिये गये है। इस कड़ी में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 5वीं और 8वीं की परीक्षा के नतीजे आज बुधवार 8 जून को जारी कर दिए हैं। आज 5वीं और 8वीं की परीक्षा के परिणाम जारी होते ही परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है।

राजस्थान बोर्ड ने जारी किए नतीजे :

दरअसल, इस साल कोरोना के मामलों की कमी के चलते सभी राज्यों में ऑफ लाइन परीक्षा का आयोजन किया। इन्हीं में राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (RBSE) द्वारा 5वीं और 8वीं की परीक्षा भी आयोजित की गई थी। जिसके नतीजों का स्टूडेंट्स बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। वहीं, आज परीक्षा में शामिल हुए छात्रों के इंतज़ार को विराम देते हुए राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (RBSE) ने नतीजे जारी किए। इसी के साथ स्टूडेंट्स का इंतज़ार आज 1 बजे खत्म हो गया। हालांकि, पहले यह नतीजे सुबह 11 बजे जारी होने थे, लेकिन कुछ देर बाद इस समय में बदलाव कर दिया गया था। इस साल कक्षा 8वीं में 12.63 लाख और कक्षा 5वीं में 14.53 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। जो भी छात्र अपना रिजल्ट देखना चाहता है। वह राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स rajshaladarpan.nic.in पर विजिट करके अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकता है।

इस तरह चेक कर सकते है रिजल्ट :

  • स्टेप्स : 1 सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in और rajshaladarpan.nic.in पर जाएं।

  • स्टेप्स : 2 फिर राजस्थान बोर्ड 12वीं विज्ञान परिणाम 2022 पर क्लिक करें और अब छात्रों को अपना रोल नंबर व अपनी डिटेल्स दर्ज करनी होंगी।

  • स्टेप्स : 3 (स्टेप्स 2 को पूरा करने के बाद) स्क्रीन पर अपका रिजल्‍ट आ जाएगा, जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।

शिक्षा मंत्री ने जारी किए थे नतीजे :

बताते चलें, आज 1 बजे राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की 5वीं और 8वीं की परीक्षा के नतीजे शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला द्वारा उदयपुर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जारी किए गए। नतीजे जारी करते ही शाला दर्पण पोर्टल पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर दिया गया। जिससे स्टूडेंट्स शाला दर्पण वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर विजिट करके भी स्टूडेंट रोल नंबर से रिजल्ट देख सकते हैं। परिणाम जारी होने के बाद यह बात सामने आई है कि, पिछले साल की तरह ही भी 5वीं कक्षा के परिणाम 100% रहे। यानी 5वीं के सभी बच्चे पास हुए है। वहीं, 8वीं की परीक्षा में खराब प्रदर्शन देने वाले छात्र-छात्राओं को 9वीं कक्षा में प्रमोट नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com