RBSE 12th Arts Result 2022: राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम के रिजल्ट हुए जारी
RBSE 12th Arts Result 2022 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE), अजमेर ने आज 6 जून को कक्षा 12वीं आर्ट स्ट्रीम के रिजल्ट जारी हो चुके हैं, बोर्ड प्रशासक एल एन मंत्री द्वारा प्रेस कांफ्रेंस कर छात्रों का रिजल्ट घोषित किया गया है।
93.82 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए :
इस दौरान अब राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम के एग्जाम में जो उम्मीदवार शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in व rajresults.nic.in पर अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इन स्टेप के जरिए देख सकते हैं छात्र अपना रिजल्ट-
सबसे पहले छात्र ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाएं।
इस दौरान वेबसाइट पर दिए गए Rajasthan Board 12th Arts Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें एग्जाम देने वाले छात्र को अपना रोल नंबर सबमिट करना होगा।
रोल नंबर सबमिट होते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर शो हो जाएगा।
12वीं आर्ट्स परीक्षा में 6 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे :
जानकारी के लिए बताते चलें कि, पिछले साल तो कोरोना महामारी के संक्रमण इस कदर हाहाकार मचाया था कि, कई परीक्षाओं को रद्द करना पड़ा था इसी तरह पिछले साल कक्षा 12वीं की सभी स्ट्रीम की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई थीं। इसके बाद RBCE 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा के लिए इस बार 6 लाख से अधिक 6,52,610 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था और परीक्षा में शामिल हुए थे। इसके अलावा राजस्थान बोर्ड वरिष्ठ उपाध्याय के भी नतीजे जारी कर दिये हैं, इसमें 4 हजार 58 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थें और राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा 24 मार्च से 26 अप्रैल 2022 तक हुई थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।