RBSE Result 2021: राजस्थान बोर्ड ने 12th के 3 स्‍ट्रीम के रिजल्‍ट किए जारी

RBSE 12th Result 2021: राजस्थान बोर्ड ने आज साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स स्‍ट्रीम के नतीजों को एक साथ जारी किया है।
RBSE Result 2021: राजस्थान बोर्ड ने 12th के 3 स्‍ट्रीम के रिजल्‍ट किए जारी
RBSE Result 2021: राजस्थान बोर्ड ने 12th के 3 स्‍ट्रीम के रिजल्‍ट किए जारीSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

RBSE 12th Result 2021: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) 12वीं के तीन स्ट्रीम साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के रिजल्ट आज 25 जुलाई को जारी हो चुके हैं। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कक्षा 12वीं के परीक्षा के रिजल्ट को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने शाम 4 बजे जारी किया है।

8 लाख स्‍टूडेंट्स का रिजल्‍ट एक साथ जारी :

RBSE 12वीं साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के रिजल्ट जारी होने के बाद अब ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर स्टूडेंट अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस साल भी महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था और अब वैकल्पिक मूल्यांकन पद्धति के जरिए नतीजे जारी किए जा रहे हैं। बोर्ड 12वीं के लगभग 8 लाख स्‍टूडेंट्स का रिजल्‍ट एक साथ जारी हो चुका है। रिजल्‍ट चेक लिए-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाएं।

  • फिर राजस्थान बोर्ड 12वीं विज्ञान परिणाम 2021 पर क्लिक करें और अब छात्रों को अपना रोल नंबर व अपनी डिटेल्स दर्ज करनी होंगी।

  • इन स्टेप्स को पूरा करने के बाद स्क्रीन पर अपका रिजल्‍ट आ जाएगा, जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।

बता दें कि, साइंस में 2 लाख 36 हजार 30 विद्यार्थी पंजीकृत थे, इनमें 235954 का रिजल्ट जारी किया गया।

  • कॉमर्स स्‍ट्रीम के छात्रों की कुल संख्या 31,953 थी, जिसमें से पास हुए कुल छात्र 31,989 है और कुल पास प्रतिशत - 99.73 प्रतिशत है। उपस्थित लड़कों की संख्या, 20,369 और लड़कों का पास प्रतिशत 99.72 व लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.76 है।

  • साइंस स्‍ट्रीम के कुल स्‍टूडेंट्स की संख्‍या-1,55,581 थी, इनमें से पास हुए स्‍टूडेंट्स 1,54,789 है और पा‍स पर्सेंटेज 99.48 प्रतिशत है।

  • आर्ट्स स्ट्रीम में कुल रजिस्टर्ड छात्र 592218 थे एवं परीक्षा में 592051 छात्र हुए, इनमें से पास होने वाले छात्रों की संख्या 587239 और पास परसेंटेज- 99.19 प्रतिशत है।

बताते चलें, इस बार साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स तीनों स्‍ट्रीम के रिजल्‍ट एक साथ जारी हुए हैं और पिछली बार साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स के नतीजे अलग-अलग तारीखों पर जारी किए गए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com