रामविलास पासवान की तबीयत का PM मोदी समेत कई नेताओं ने फोन कर जाना हाल

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान तबीयत के बारे में प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और रक्षा मंत्री ने चिराग पासवान को फोन करके उनके पिता का हालचाल जाना।
रामविलास पासवान की तबीयत का PM मोदी समेत कई नेताओं ने फोन कर जाना हाल
रामविलास पासवान की तबीयत का PM मोदी समेत कई नेताओं ने फोन कर जाना हालSocial Media
Published on
Updated on
1 min read

दिल्‍ली, भारत। साल 2020 पूरी दुनिया के लिए एक काल बनकर आया है, क्‍योंकि इस साल में लगातार एक न एक बुरी खबरें लगातार सामने आ रही हैं। कभी किसी दुर्घटना की तो कभी किसी नेता की सेहत खराब, इसी बीच अब अब केंद्र की मोदी सरकार के सबसे वरिष्ठ मंत्रियों में से केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की तबीयत खराब हो गई है।

रामविलास पासवान की हार्ट सर्जरी :

दरअसल, शनिवार देर रात के वक्‍त दिल्ली के एक अस्पताल में रामविलास पासवान की हार्ट सर्जरी की गई थी, इस बारे में उनके बेटेे चिराग पासवान ने ट्वीट कर ये जानकारी दी। चिराग पासवान ने ट्वीट में लिखा- ''पिछले कई दिनो से पापा का अस्पताल में इलाज चल रहा है। कल शाम अचानक उत्पन हुई परिस्थितियों की वजह से देर रात उनके दिल का ऑपरेशन करना पड़ा। ज़रूरत पड़ने पर सम्भवतः कुछ हफ़्तों बाद एक और ऑपरेशन करना पड़े। संकट की इस घड़ी में मेरे और मेरे परिवार के साथ खड़े होने के लिए आप सभी का धन्यवाद।''

PM मोदी समेत कई नेताओं ने फोन कर जाना हाल :

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की सेहत का हाल-चाल जानने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने रामविलास पासवान के बेटे और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के अध्यक्ष चिराग पासवान को फोन कर उनकी तबीयत का हाल पूछा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

बता दें, केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं, उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com