अयोध्या राम जन्मभूमि मामले में 26वें दिन की सुनवाई के बाद, इस मुद्दे पर मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा है कि सुनवाई अक्टूबर तक पूरी हो सकती है , 27 सितंबर तक मुस्लिम पक्षकार अपनी बहस पूरी कर लेंगे। मुस्लिम पक्षकारों की तरफ से राजीव धवन ने कहा, ''अगले हफ़्ते तक हम अपनी बहस पूरी कर लेंगे, '' इस पर CJI ने कहा, ''आप अपनी बहस इस महीने तक पूरी कर लेंगे, '' इस पर रामलला विराजमान ने कहा कि उन्हें जवाब देने के लिए 2 दिनों का वक्त चाहिये।
राम मंदिर मुद्दे पर सियासत की रोटियां तो खूब सेंकी गयी हैं और राजनैतिक पार्टियों ने इसका फायदा चुनाव में भी खूब लिया है पर एक लम्बे समय तक भारत की जनता से जुड़ा ये भावनात्मक विवाद हल होने के कगार पर दिखायी देने लगा है।
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर रंजन गोगोई का कार्यकाल दो महीने बाद 17 नवंबर को खत्म होने जा रहा है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि मुख्य न्यायाधीश के सेवानिवृत होने से पहले ही राम मंदिर के मामले में फैसला आ सकता है। राम मंदिर के मुद्दे पर मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि समय पर सुनवाई को पूरा करने के लिए अगर जरूरत पड़ी तो शनिवार को भी सुनवाई की जाएगी।
राम मंदिर का मुद्दा देश का सबसे चर्चित मुद्दा है । दौर, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी का हो या कांग्रेस का सियासत की गलियारो में सबसे ज्यादा फेरबदल हुए हैं तो इसी मुद्दे के कारण जनता को धर्म के नाम पर भावुक करके राजनैतिक पार्टियों ने चुनावों में जीत हासिल की सियसत की खूब रोटिया सेंकी गयी पर अभी तक फैसला जहाँ के तहाँ है, अगर फैसला नवंबर में आ जाता है तो देश के लिए एक ऐतिहासिक फैसला होगा
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।