कोरोना काल में अति दुखद समाचर-राज्यसभा सांसद अमर सिंह का निधन

समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता व राज्यसभा सांसद अमर सिंह का 64 साल की उम्र में आज दोपहर निधन हो गया, उनके निधन की खबर सामने आते ही सियासी गलियारे में शोक की लहर फैल गयी, नेताओं ने शोक किया व्यक्त...
कोरोना काल में अति दुखद समाचर-राज्यसभा सांसद अमर सिंह का निधन
कोरोना काल में अति दुखद समाचर-राज्यसभा सांसद अमर सिंह का निधनSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

दिल्ली, भारत। देश में वर्तमान में कोरोना वायरस एक काल बनकर समाने आया है, क्योंकि इन दिनों कई नेता व हस्तियां इस दुनिया को अलविदा कह चले हैं, इसी बीच अब एक ओर अति दुखद समाचर आया है कि, समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता व राज्यसभा सांसद अमर सिंह का निधन हो गया।

जानकारी के अनुसार, दिग्गज नेता अमर सिंह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे, इसी साल मार्च महीने में अपनी किडनी से जुड़ी बीमारी की वजह से सिंगापुर के बड़े अस्पताल में सर्जरी करवाई थी, लेकिन आज 1 अगस्त को दोपहर में समाजवादी पार्टी के बड़े नेता के तौर पर पहचाने जाने वाले अमर सिंह का 64 साल की उम्र में निधन हो गया। बता दें कि, अमर सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे, आज ही उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि और लोगों को ईद अल अजहा की बधाई भी दी थी।

अमर सिंह के निधन पर राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है।

अमर सिंह के निधन पर राजनाथ का शोक संदेश :

दिग्गज नेता अमर सिंह के निधन की खबर के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपने ट्विटर पर शोक संदेश साझा करते हुए लिखा- ''वरिष्ठ नेता एवं सांसद श्री अमर सिंह के निधन के समाचार से दुःख की अनुभूति हुई है, सार्वजनिक जीवन के दौरान उनकी सभी दलों में मित्रता थी, स्वभाव से विनोदी और हमेशा ऊर्जावान रहने वाले अमर सिंहजी को ईश्वर अपने श्रीचरणों में स्थान दें, उनके शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।''

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष ने किया शोक व्यक्त :

इस दौरान समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, "श्री अमर सिंह जी के स्नेह-सान्निध्य से वंचित होने पर भावपूर्ण संवेदना एवं श्रद्धांजली। "

वहीं, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने पूर्व राज्यसभा सांसद के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि, "उनके असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करता हूं, दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों और सहयोगियों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं, ओम शांति।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com