देश की मानसिकता में एक बड़ा परिवर्तन हुआ, आज राष्ट्र, साधन से अधिक, साध्य पर ध्यान दे रहा है: राजनाथ सिंह
गुजरात, भारत। गुजरात के गांधीनगर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 'मंथन' समारोह हिस्सा लिया और अपने संबोधन में यह बातें कहीं।
देश की मानसिकता में एक बड़ा परिवर्तन हुआ है :
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 'मंथन' समारोह में कहा- जैसे-जैसे हमारा देश आगे बढ़ रहा है, लगातर आर्थिक प्रगति कर रहा है, इस बात की आवश्यकता भी बढ़ रही है, कि हमारी security भी और अधिक मज़बूत हो, आत्मनिर्भर हो। पिछले 7-8 सालों में देश की मानसिकता में एक बड़ा परिवर्तन हुआ है। आज राष्ट्र, साधन से अधिक, साध्य पर ध्यान दे रहा है। समस्या से अधिक, समाधान पर ध्यान दे रहा है। जब मंजिल पर हमारा ध्यान होता है, लक्ष्य पर हमारा ध्यान होता है, तो माध्यम अपने आप निकलने लगते हैं।
महर्षि अरबिंदो ने किसी समय कहा था, A brave, frank, clean-hearted, courageous and aspiring youth is the only foundation, on which the future nation can be built. उनका यही विचार, आज हमारी सरकार के लिए एक प्रेरणा का कार्य कर रहा है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
जैसा कि आप सभी जानते हैं, iDEX, भारत को self-reliant और self-sufficient बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण initiatives में से एक है। यह initiative, भारत के उभरते हुए entrepreneurs को एक platform प्रदान करता है। इसके माध्यम से entrepreneurs को आर्थिक रूप से सहयोग प्रदान किया जाता है, जिससे वे state-of-the-art technologies develop करने की दिशा में आगे बढ़ सकें।
प्रधानमंत्री जी द्वारा, 2018 में Def-Expo के दौरान इसकी launching की गई थी। पर अपने excellence के चलते iDEX को, पिछले साल Prime Minister's Award से सम्मानित किया गयाI इतने कम समय में iDEX ने जो उंचाई प्राप्त की है, वह खुद इसकी सफलता की कहानी कहती है।
आज iDEX, रक्षा मंत्रालय में एक बहुत ही लोकप्रिय initiative बन गया है। आप लोग देखेंगे, तो पाएंगे कि iDEX, अपने आप में खुद एक innovation है, जिसे innovation के लिए innovate किया गया है। यह एक ‘innovation for innovation’ initiative है।
iDEX ने, हमारे देश में entrepreneurial potential को उजागर किया है, जो अब तक तमाम नीतिगत बंधनों के कारण सामने नहीं आ पा रही थी। इसने aspiring start-ups, और innovators को आगे आने, और Defence sector में अन्य Stakeholders के साथ मिलकर कार्य करने के लिए एक platform प्रदान किया है। इसने इस धारणा को भी तोड़ा है, कि defence production sector केवल बड़े उद्योगपतियों के लिए ही है। मैंने iDEX से ऐसे-ऐसे युवा जुड़ते हुए देखे हैं, जो नयी कंपनी या start-up शुरू करने की स्थिति में नहीं थे। पर iDEX के चलते उन्होंने अपने सपनों को reality में बदलते हुए देखा है।
iDEX एक आंदोलन है, जो राष्ट्र के लिए काम करने की प्रेरणा से संचालित है। इस पहल ने direct और indirect रूप से बड़ी संख्या में jobs opportunities पैदा की हैं, जो job seekers, और job creators, दोनों के लिये उपयोगी है।
आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है, कि iDEX ने अपनी शुरुआत से लेकर अब तक कई गुना वृद्धि की है, जिसके कारण Defence India Start-up Challenge, और Open Challenge के पिछले सात editions में 6000 से अधिक applications आ चुके हैं।
आप लोगों को जानकर अच्छा लगेगा, कि iDEX, अभूतपूर्व गति से अपना विस्तार कर रहा है। यह Tier II, और Tier III शहरों में अपनी presence बढ़ा रहा है, साथ ही यह देश के विभिन्न हिस्सों में फैले incubators को भी अपने साथ जोड़ने की कोशिश कर रहा है। हमारे देश में गुजरात से लेकर असम, और कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक talents की कमी नहीं है। जरूरत है तो उन्हें पहचानने की, उन्हें निखारने की, और उन्हें राष्ट्र की प्रगति से जोड़ने की।
हम सभी अवगत हैं, भारत आज दुनिया का सबसे युवा देश है। केवल demographic दृष्टि से ही नहीं, बल्कि अपने मन से भी। इसकी सोच नई है। इसके लक्ष्य नए हैं। ऐसे में नए उद्देश्यों की ओर ले जाने वाली राहें भी नई हों, यह समय की सबसे महत्वपूर्ण मांग थी।
iDEX initiative, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के Vision 'आत्मनिर्भर भारत' का initiative है। iDEX initiative, युवाओं के स्वावलंबन का initiative है। iDEX initiative, भारत में research & development की राह प्रशस्त करने वाला initiative है। देश के सम्मिलित प्रयासों के चलते Indian Defence sector, आने वाले समय में दुनिया भर में अग्रणी होगा, ऐसा मेरा विश्वास है। आप लोगों के प्रयासों को देखते हुए मेरा यह विश्वास और भी मजबूत हो जाता है। हमें बस पूरे लगन, और समर्पण के साथ आगे बढ़ना है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।