एयरो इंडिया 2023 के 'बंधन' और समापन समारोह में राजनाथ सिंह का संबोधन
दिल्ली, भारत। एयरो इंडिया 2023 के 'बंधन' और समापन समारोह को आज बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संबोधित किया।
एयरो इंडिया 2023 के 'बंधन' और समापन समारोह राजनाथ सिंह ने कहा- इस समापन के साथ ही, Indian Defence Industry की strengthening की एक नई राह प्रशस्त हो रही है। यह एक नई शुरुआत है, Indian Defence Sector की आत्मनिर्भरता के एक नए युग का, जिसमें यह Sector एक नई ऊर्जा, नए संकल्प और नए उत्साह के साथ अपनी प्रगति की राह पर मजबूती के साथ आगे बढ़ेगा। Aero-India ने पूरी दुनिया को दिखा दिया कि, नए भारत का नया defence sector, पिछले कुछ वर्षों में लगातार capable और enrich ही नहीं हुआ है, बल्कि दुनिया के अग्रणी देशों के defence sector के साथ कदमताल करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
आज संपन्न हो रहे ‘बंधन’ को मैं, न केवल Aero-India के एक महत्त्वपूर्ण event, बल्कि इसे मैं एक महत्त्वपूर्ण उपलब्धि के तौर पर देखता हूँ। अभी हमने देखा, कि इस समारोह में, लगभग ढाई सौ MoUs sign किए गए हैं। इसके साथ DRDO द्वारा Transfer of Technology, Private और Public Sector द्वारा नए-नए products को develop और manufacture करने के लिए महत्त्वपूर्ण घोषणाएँ भी की जा रही हैं। ये MoUs और ToTs, Defence sector में FDI को बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त करेंगे, और देश में defence manufacturing को नई ऊँचाइयों पर ले जाएँगे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
हमने यह समझा, कि Indian Defence Industry को आगे बढ़ाना है, उन्हें प्रोत्साहित करना है, तो उनके products का domestic demand भी assure होना आवश्यक है। इसके लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए, सन 2020-21 के दौरान, हमने Defence budget में से capital procurement के लिए 58% हिस्सा Indian defence industry के लिए reserve कर दिया। Indian Defence Industry के favour में यह एक लंबी छलांग थी।
हमने 2021-22 के लिए Indian defence industry के लिए हिस्सा 64% कर दिया, पर इस बार पिछले record को तोड़ते हुए यह procurement 65% तक पहुँच गई। फिर इस बार, यानि 2022-23 के लिए हमने यह हिस्सा 68% कर दिया। हमारी defence industry पर सरकार और समाज का भरोसा इतना बढ़ता जा रहा है, इतना बढ़ता जा रहा है, कि पिछले साल Indian vendors से procurement के लिए जो हिस्सा 68% किया गया था, ‘अमृत काल’ से प्रेरित हुए वह हिस्सा आगामी वर्ष के लिए सीधे-सीधे 75% कर दिया गया है।
आप अगर एक कदम बढ़ाते हैं, तो सरकार का यह वादा है, कि सरकार उसके लिए दस कदम आगे बढ़ाएगी। आपने हमसे, विकास की राह पर दौड़ने के लिए जमीन की बात की थी। पर आपकी speed, और height को देखते हुए, हम आपको भरा-पूरा आसमान उपलब्ध कराने की ओर आगे बढ़ रहे हैं।
इस कदम के बाद हमारी defence industry, और भी अधिक जोश और उत्साह के साथ सामने आएगी, और देश के defence sector को और अधिक सशक्त और समृद्ध करने में अपना योगदान देगी। यह बड़ी खुशी की बात है, कि Aero-India 2023 इस अभूतपूर्व फैसले का साक्षी बना।
यह Aero-India इतने भव्य तरीके से संपन्न हुआ, इसके लिए Aero-India से जुड़े सभी लोग बधाई के पात्र हैंI यह event हमें एक संकल्प लेने के लिए प्रेरित करता है, कि अपनी प्रगति की राह पर न तो हम कहीं थकेंगे, न ही कभी थमेंगे। न ही किसी भी बाधा के सामने रुकेंगे, न ही किसी समस्या के सामने झुकेंगे। मुझे विश्वास है, कि हमारे मन में यह संकल्प हमेशा बना रहेगा। इस अवसर पर अधिक कुछ न कहते हुए, मैं Aero-India 2023 को एक बड़ी सफलता बनाने के लिए, एक बार फिर आप सभी को धन्यवाद देता हूं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।