आज सीकर में पौधों और खेतों पर देखा गया पाला
आज सीकर में पौधों और खेतों पर देखा गया पालाSocial Media

राजस्थान में सर्दी का सितम जारी- आज सीकर में पौधों और खेतों पर देखा गया पाला, तापमान पहुंचा शून्य से नीचे

सीकर, राजस्थान: बढ़ती ठण्ड की वजह से राजस्थान के सीकर में खेतो और पेड़ों पर पाला पड़ने लगा है। सीकर जिले के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान आज माइनस 4.7 डिग्री पहुंच चुका है।
Published on

सीकर, राजस्थान। सीकर में आज सीजन की सबसे सर्द रात रिकॉर्ड हुई है। कड़ाके की ठंड के चलते राजधानी सहित राज्य के अधिकांश स्थानों पर बढ़ती ठण्ड का सितम जारी है। बढ़ती ठण्ड की वजह से राजस्थान के सीकर में खेतो और पेड़ों पर पाला पड़ने लगा हैं। सीकर जिले के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान आज माइनस 4.7 डिग्री पहुंच चुका है। फिलहाल सीकर में 3 दिन शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है।

राजस्थान में तापमान पंहुचा माइनस में :

फतेहपुर में आज हालात यह रहे कि पेड़ों की टहनियों से लेकर पत्तों, खेत की तारबंदी से लेकर खेत में रखे बर्तनों, फसलों पर भी बर्फ जमी हुई देखने को मिली। सीकर जिले के फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर आज न्यूनतम तापमान माइनस 4.7 डिग्री दर्ज किया गया है। जबकि इससे पहले शनिवार को यहां न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री दर्ज किया गया था। राजस्थान के नगर परिषद पार्षद के मुताबिक लगातार उत्तरी हवा का दबाव रहने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे प्रदेश ठण्ड ने जोर पकड़ा हैं।

जनवरी में शीतलहर का कहर :

सक्रांति के त्यौहार के बाद जगह- जगह ठण्ड में तेज़ी और तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। ठण्ड के तेवर कम होने के बजाय बढ़ रहे हैं। जयपुर मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सीकर सहित प्रदेश भर में 18 जनवरी तक मौसम शुष्क रहेगा। अगले 3 दिन में तापमान में 4 डिग्री से 6 डिग्री की गिरावट दर्ज होगी। जयपुर संभाग के कई इलाकों में पाला पड़ने की संभावना है। वहीं सीकर जिले में 15 से 17 जनवरी तक तेज शीतलहर चलने और पाला पड़ने की संभावना है। 19 जनवरी से मौसम में परिवर्तन आए

बता दें इससे पहले चूरू, जयपुर, दौसा, भरतपुर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में भी सर्द हवा का असर देखने को मिला था। इन जिलों का तापमान 4 व 5 डिग्री से नीचे पहुंच गया था। कोहरे की वजह से जयपुर में विजिबिलिटी लगभग 50 मीटर तक थी, इसके प्रभाव से आवागमन में भी असर देखने को मिला था।

यह भी पढ़े :

आज सीकर में पौधों और खेतों पर देखा गया पाला
राजस्थान में ठण्ड का प्रकोप, चूरू-फतेहपुर-सीकर और माउंट आबू में जमी बर्फ

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com