उदयपुर हिंसा के असल जिम्मेदार कौन? इन कारणों से बढ़ रहा समाज में वैमनस्य
राज एक्सप्रेस। राजस्थान के उदयपुर में हुई कन्हैयालाल दर्जी की हत्या का मामला दिन-ब-दिन तूल पकड़ता जा रहा है। हत्या के बाद जहां हिन्दू संगठनों ने इलाके में अपने विरोध के स्वर ऊंचे किए तो इसके बाद शहर में इंटरनेट बंद किया गया और फिर पूरे राजस्थान में धारा 144 लागू कर दी गई। मामले में पुलिस ने दो हत्यारों को भी बंदी बनाया है। यह हत्या नुपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट शेयर करने को लेकर हुई है। लेकिन सही मायनों में देखें तो इसका जिम्मेदार कौन है?
सोशल मीडिया :
आए दिन हम देखते हैं कि सोशल मीडिया पर लोग आपत्तिजनक फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं। जिनके कारण ना केवल विवाद की स्थिति बनती है बल्कि कई मामलों में यह विवाद किसी की जान का भी दुश्मन बन जाता है।
राजनीति :
किसी भी विवाद के पनपने का एक मुख्य कारण राजनीति भी बनती जा रही है। क्योंकि पक्ष और विपक्ष के लोग किसी भी घटना को खींचकर उसका कोई राजनैतिक कनेक्शन निकालकर सबके सामने रख देते हैं और इसके चलते लोगों में रोष उत्पन्न होता है।
न्यूज चैनल्स :
संविधान का एक मजबूत पिलर कहा जाने वाला मीडिया किसी भी घटना को बढ़ा-चढ़ाकर लोगों के सामने कुछ इस तरह से पेश करता है कि छोटी घटना भी हमें बहुत बड़ी नजर आती है। अपने दर्शकों को समेटने के लिए न्यूज चैनल्स ऐसी घटनाओं को तूल देने लगे हैं जिनसे उन्हें पोपुलिरिटी मिले।
क्या थी उदयपुर की घटना?
धानमंडी इलाके के भूत महल क्षेत्र में कन्हैयालाल दर्जी अपने साथियों के साथ दुकान पर काम कर रहा था। तभी बाइक से आए दो मुस्लिम युवक कपड़ों का नाप देने लगे और अचानक उन्होंने कन्हैयालाल पर चाकू से करीब सात वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई। कन्हैया के साथ उसका साथी ईश्वर भी घायल हुआ है जिसका इलाज चल रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।