सीकर और झुंझुनूं में मिला यूरेनियम कॉपर और आयरन, सरकार की वैध खनन को बढ़ाने की है नीति
राजस्थान। राजस्थान के सीकर और झुंझुनू के एसीएस माइंस में आयरन,यूरेनियम और कॉपर का भंडारण मिला हैं। राजस्थान सरकार भंडारण मिलने के साथ ही चौकस हो चुकी हैं। राजस्थान सरकार ने अवैध खनन की गतिविधियों पर रोक और वैध खनन को बढ़ावा देने की नीति बनाई है एवं लादी का वास और काली खेड़ा इलाके में पहले से चल अवैध खनन को रोकने की कार्यवाही पर अधिकारियों की तारीफ भी की है।
सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने कहा-
माइंस, पेट्रोलियम एवं पीएचईडी के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने कहा हैं की अवध खनन को रोकने के लिए सारे प्रयासों को जारी रखा जाएगा। सीकर और झुंझुनू में मिले ओर मिलने के बाद वैध खनन को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने पहले से हो रहे लादी का वास और काली खेड़ा में हो रही अवैध खनन के ऊपर कार्यवाही की सराहना करते हुए उसे चालू रखने के साथ ही खनन के वक्त सुरक्षा मानकों को ध्यान और पालना करने के भी आदेश दिए है। इसके साथ ही उन्होंने कहा की कर्मचारी पर्यावरण को भी ना पहुंचाए और पर्यावरण के संरक्षण पर बल दे।
डॉ. अग्रवाल ने अधिकारियों को राजस्व लक्ष्यों की सताप्रतिशत वसूली तय करने के निर्देश दिए और खनिज खोज कार्य में तेजी लाने और एमिनेस्टी योजना के भीतर आने वाले सभी से वसूली करे। सुरक्षा मानक और पर्यावरण संरक्षण को लेकर भी अवेयरनेस शिविर लगाएं। डॉ. अग्रवाल ने श्रीकुमार व एस गुहा कॉपर प्लांट एवं अंडरग्राउंड खदान कोलियान का जायज़ा लिया। उन्होंने इसके साथ-साथ क्षेत्र में रहने वाले आम जनों को भी पौधा लगाने को कहा। आखिर में क्षेत्र के पट्टाधारी जन और उनकी समस्याओं की भी चर्चा हुई l
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।