दूरसंचार विभाग का बड़ा एक्शन
दूरसंचार विभाग का बड़ा एक्शनSocial Media

दूरसंचार विभाग की बड़ी कार्रवाई- राजस्थान के 7 लाख से अधिक मोबाइल नंबर बंद

जयपुर, राजस्थान: राजस्थान में दूरसंचार विभाग ने फर्जी तरीके से लिए गए 7 लाख मोबाइल नंबरों को बंद कर दिया है। यह फैसला साइबर अपराधो और राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखकर किया है।
Published on

जयपुर, राजस्थान: राजस्थान में दूरसंचार विभाग ने फर्जी तरीके से लिए गए 7 लाख मोबाइल नंबरों को बंद कर दिया है। यह फैसला साइबर अपराधो और राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखकर किया है, जिसके तहत राजस्थान में नए साल पर करीब सात लाख से ज्यादा नंबरों को बंद कर दिया है। डिपार्टमेंट ने यह निर्णय लगातार बढ़ते जा रहे साइबर अपराधों और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को ध्यान में रखते हुए लिया है। इनमें वह सभी नंबर शामिल है जो फर्जी या गलत डॉक्यूमेंट से लिए गए थे या फिर संदिग्ध माने जा रहे थे। साथ में कुछ नंबर ऐसे भी हैं जो लंबे समय से कनेक्टिविटी से दूर थे।

12 हज़ार से ज्यादा नंबर एक ही नाम से रजिस्टर्ड

करीब 12 हजार नंबर तो ऐसे हैं जिनमें ज्यादातर नंबर एक ही नाम से या फिर एक ही फोटो से लिए हुए हैं। वहीं मेवात इलाके की 57 हजार सिम बंद की गई है। राजस्थान में नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के निर्देश पर करीब 10 हजार ऐसे नंबर बंद किए हैं। जिन पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी जैसे कंटेंट सर्च किए गए थे।

7 लाख से ज्यादा मोबाइल नंबर को किया गया बंद

एसओजी ने 12 हजार संदिग्ध मोबाइल की सिमों के मामले को लेकर एफआईआर भी दर्ज की है। इसके अलावा 58 हजार कनेक्शन ऐसे हैं जो कि है तो राजस्थान के लेकिन दूसरे राज्यों में उपयोग किए जा रहे थे। उन्हें भी बंद किया गया है। आपको बता दें कि हाल ही में साइबर अपराधों के मामलों में सामने आया कि दूसरे राज्यों के गिरोह राजस्थान में ठगी करने का काम कर रहे हैं। डिपार्टमेंट ने करीब 58 हजार संदिग्ध मोबाइल नंबरों को ट्रेस करवा कर उन्हें भी बंद किया है। राजस्थान में साइबर ठगों के गिरोह सबसे ज्यादा भरतपुर के मेवात इलाके में एक्टिव है। फिलहाल अभी भी टेलीकॉम डिपार्टमेंट और एसओजी का अभियान जारी है जो हजारों नंबरों को और बंद करेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com