जयपुर, राजस्थान। राजस्थान में आज सीएम शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है। बता दें, राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और दो उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा आज शपथ लेंगे, समारोह में सिर्फ तीन ही नेता शपथ लेंगे। वहीं, शपथ ग्रहण समारोह से पहले मनोनीत डिप्टी सीएम डॉ. बैरवा ने की मंदिर में पूजा-अर्चना।
बता दें कि, राजस्थान के मुख्यमंत्री के तौर पर भजनलाल शर्मा आज शपथ लेंगे। उनके अलावा दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा भी उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे। राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह जयपुर के रामनिवास बाग में होगा। अल्बर्ट हॉल (रामनिवास बाग) के बाहर होने वाले समारोह की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा सहित 16 केंद्रीय मंत्री और विभिन्न राज्यों के 17 सीएम व डिप्टी सीएम शामिल होंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।