श्रीगंगानगर: भारत–पाक बॉर्डर पर हुई फायरिंग,पाक की तरफ से हुई घुसपैठ की कोशिश
श्रीगंगानगर, राजस्थान। श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ के पास बिंजोर पोस्ट पर पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग हुई। भारत के बीएसएफ जवानों ने भी जवाबी हमला किया। खेती कर रहे किसानों ने शुक्रवार शाम में दो लोगों को पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ करते हुए देखा जिसकी जानकारी उन्होंने जवानों को दी। किसानों ने उन दो लोगो को रोकने भी कोशिश की, लेकिन सुबह 5 बजे अचानक पाकिस्तान की ओर से फायरिंग चालू हो गई।
इसी हफ्ते सोमवार रात को भी श्रीकरण के गांव मांझीवाला में बीएसएफ के हरमुख पोस्ट में भी एक शख्स ने घुसपैठ की थी, बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठी पर फायरिंग की और उसे मार गिराया था, लेकिन पाकिस्तान के जवानों ने उस शख्स के पार्थिव शरीर को लेने से इंकार कर दिया था। उस शख्स का अंतिम संस्कार हमारे बीएसएफ के जवानों ने ही किया।
पुलिस उप अधीक्षक के अनुसार
पुलिस उप अधीक्षक जयदेव सियाग के अनुसार पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ कर रहे 2 पाकिस्तानी व्यक्ति भारत की तरफ से जवाबी फायरिंग के चलते वापिस भागे। किसानों और जवानों को कोई भी हानि नहीं हुई है। भारतीय सेना ने 18 राउंड फायरिंग की। दोनो तरफ से हुई फायरिंग के कारण भारतीय किसान घबरा गए। सेना ने सीमा के पास सर्च ऑपरेशन भी चालू कर दिया है कमांडेंट तरुण कुमार गौतम और अन्य अधिकारी बीएसएफ जवानों के द्वारा दी गई की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे। अभी इस घटना की जांच चल रही है।
इस जगह पर पहले भी लगातार घुसपैठ की कोशिश की जा चुकी है। अक्टूबर के महीने में दो लोगो के पैरो के निशान मिले थे,अगस्त के महीने में भी एक आदमी केसरीसिंहपुर इलाके की तरफ से घुसपैठ करते हुए बीएसएफ के जवानों द्वारा पकड़ा गया था। नवंबर के महीने में ही एक घुसपैठिए को बीएसएफ के जवानों ने मार गिराया था, यह शख्स जीरो लाइन से 200 मीटर तक भारत के अंदर आ गया था। इन सब घटनाओं के कारण बीएसएफ के जवान सतर्क हो गए है और सीमा के आस पास लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।