जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष डा. सतीश पूनियां ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर उसकी जनविरोधी नीतियों एवं वादाखिलाफी से हर वर्ग के प्रताड़ित होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी का उनकी यात्रा में राजस्थान की धरती पर पहला कदम पड़ते ही उन्हें किसान कर्जमाफी का वादा याद दिलाया जायेगा। डा. पूनियां ने प्रदेश के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों की भाजपा जन आक्रोश यात्रा की तैयारियों को लेकर जिला, विधानसभा संयोजक एवं सह संयोजकों की कार्यशाला को संबोधित करते हुए आज यहां यह बात कही।
उन्होंने कहा श्री राहुल गांधी जब अपनी यात्रा के तहत राजस्थान की धरती पर पहला कदम रखेंगे, मेरा पहला सवाल किसान कर्जा माफ करने की याद दिलाने का होगा। उन्होंने कहा कि पता नहीं उस 2018 की जनसभा में किसने राहुल गांधी को पर्ची पहुंचाई और वो कह रहे थे कि एक से दस तक गिनती गिनते ही किसानों का पूरा कर्जा माफ हो जायेगा, लेकिन राजस्थान के 60 लाख किसान एक लाख 20 हजार करोड़ के कर्जे की माफी का आज भी इंतजार कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राजस्थान की धरती पर यदि श्री राहुल गांधी कदम रखें तो यह घोषणा पूरी करके आएं तो माना जायेगा कि उनकी बात में सच्चाई है।उन्होंने कहा कि श्री राहुल गांधी की अलवर के मालाखेडा में जब सभा हुई थी तब मालाखेडा में बड़ा रोचक वाक्या हुआ था जब राहुल गांधी भाषण दे रहे थे तब उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार आई तो तुरंत नौकरी, एक नौजवान को खड़ा किया और पूछा आपका क्या नाम है उसने कहा रूपसिंह, रूपसिंह की नौकरी पक्की। अब चार साल हो गए रूपसिंह चक्कर काटते ही घूम रहा है। इसलिए जब राजस्थान की धरती पर राहुल गांधी कदम रखें तो उन्हें इन बातों का जवाब जरूर लेकर आना चाहिए।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश को तोड़ने का काम किया जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को जोड़ने का काम किया, मन की बात के जरिए, तरंगों के जरिए, भारतमाला के जरिए, रेल नेटवर्क के विस्तार के जरिए किया, उड़ान के जरिए किया, देश को यदि आप देखेंगे तो आपके रोंगटे खडे हो जाएंगे कि प्रधानमंत्री ने अपने कुशल एवं मजबूत नेतृत्व से पूरे भारत को एक सुंदर सी माला में जनकल्याणकारी योजनाओं से पिरो दिया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।