कांग्रेस नेता सचिन पायलट
कांग्रेस नेता सचिन पायलटRE

कांग्रेस ने हमेशा पार्टी की विचारधारा और घोषणापत्र के आधार पर चुनाव लड़ा है: सचिन पायलट

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस ने हमेशा पार्टी की विचारधारा और घोषणापत्र के आधार पर चुनाव लड़ा है।
Published on

हाइलाइट्स-

  • कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने जारी किया बड़ा बयान।

  • सचिन पायलट ने कहा- कांग्रेस ने हमेशा पार्टी की विचारधारा और घोषणापत्र के आधार पर चुनाव लड़ा है।

जयपुर, राजस्थान। राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर आज यहां प्रचार का शोर थम गया। आज राज्य में कई राजनेता पहुंचे थे, जिन्होंने अपनी पार्टी के लिए प्रचार किया। इसी बीच कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस ने हमेशा पार्टी की विचारधारा और घोषणापत्र के आधार पर चुनाव लड़ा है।

सचिन पायलट ने कही यह बात:

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि, "कांग्रेस ने हमेशा पार्टी की विचारधारा और घोषणापत्र के आधार पर चुनाव लड़ा है। हमारे यहां कभी चुनाव जीतने से पहले मुख्यमंत्री की घोषणा नहीं की जाती, भाजपा हमेशा पहले ही CM उम्मीदवार का ऐलान कर चुनाव लड़ती है, वे इस बार ऐसा क्यों नहीं कर रहे हैं?..."

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि, "भाजपा के पास अपनी रिपोर्ट कार्ड दिखाने के लिए कुछ नहीं है और राजस्थान BJP का बिखराव जग जाहिर है, इसलिए वे ध्यान भटकाते हैं। मैंने पहले भी कहा है वे मेरी चिंता छोड़ दें, मेरी चिंता करने के लिए मेरी पार्टी और मेरी जनता है।"

सचिन पायलट ने कहा कि, "केंद्र की मोदी सरकार के कार्यकाल में महंगाई ने आसमान छू लिया, जिस कारण गरीब, आदमी का जीना हराम हो गया। भाजपा सरकार की ओर से किसानों को सम्मान निधि में मात्र 2000 रुपए, जबकि अरबपतियों का कर्जा माफ किया गया। उन्होंने कहा कि, राजस्थान की गहलोत सरकार ने अपने 5 साल के कार्यकाल में गरीबों और आम जनों के लिए 11 महत्वपूर्ण योजनाएं लागू की है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com