हाइलाइट्स :
टोंक विधायक सचिन पायलट राजीव गांधी मित्रों को समर्थन देने पहुंचे।
बीजेपी सरकार झूठे वादे करके सत्ता में आई।
भाजपा भावनात्मक मुद्दों पर करती है राजनीती।
जयपुर, राजस्थान। कांग्रेस के टोंक विधायक सचिन पायलट शुक्रवार को राजीव गांधी युवा मित्रों के समर्थन में जयपुर के शहीद स्मारक पर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार झूठे वादे करके सत्ता में आई है। राजस्थान में कैबिनेट से पहले युवाओं का रोज़गार चीन लिया गया है। सरकार को राजीव गांधी के नाम से इतनी नफरत है कि राजीव गांधी की जगह कुछ और नाम रख दें चाहिए। लेकिन 5000 युवाओं से रोज़गार नहीं छीना जाना चाहिए।
दरअसल, कांग्रेस सरकार के समय शुरू हुई राजीव गांधी युवा मित्र को बीजेपी सरकार के बनने के बाद योजना को बंद कर दिया गया था। इसी को लेकर दिसंबर महीने में युवाओं ने 27 दिसंबर से 31 दिसंबर तक धरना दिया था। इसके बाद 13 जनवरी से फिर युवा मित्र सरकार के खिलाफ शहीद स्मारक पर धरना दे रहे हैं। अभी तक सरकार की ओर से इस मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई है।
सचिन पायलट ने आगे कहा कि बीजेपी सरकार ने जिस तरह से नौकरी खत्म करने का काम किया है। उससे यही सन्देश जा रहा है कि बीजेपी सरकार नौकरी देना नहीं बल्कि छीनना चाहती है। युवाओं को अपनी जायज़ मांग के लिए विरोध भी नहीं करने दिया जा रहा है। इन युवाओं को धरने की परमिशन भी नहीं दी गई है।
केंद्र में जब बीजेपी की सरकार आई थी। उस वक़्त उन्होंने वादा किया था कि हम हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोज़गार देंगे। लेकिन केंद्र सरकार ने अभी तक अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया है। सरकार को ये नहीं भूलना चाहिए कि लोकसभा चुनाव भी आ रहे हैं। युवा अपने रोज़गार के धरना दे रहे हैं। खिलाड़ी अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं। अमीर और अमीर हो रहा है। जबकि गरीब और गरीब होता जा रहा है। बीजेपी भावनात्मक मुद्दों पर राजनीती करती है। जमीनी स्तर पर उन्हें राजनीति करने का कोई अनुभव नहीं है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।