टोंक से आज नामांकन दाखिल करने जाएंगे सचिन पायलट
टोंक से आज नामांकन दाखिल करने जाएंगे सचिन पायलटRE

Sachin Pilot Nomination: टोंक से आज नामांकन दाखिल करने जाएंगे सचिन पायलट

Sachin Pilot Nomination: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) आज टोंक विधानसभा सीट (Tonk Assembly Seat) से नामांकन भरने वाले हैं।
Published on

हाइलाइट्स-

  • राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू।

  • टोंक से आज नामांकन दाखिल करने जाएंगे सचिन पायलट।

  • हजारों की संख्या में जुटेंगे समर्थक।

टोंक, राजस्थान। राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां इसकी तैयारियों में लगे हुए हैं। राजस्थान में चुनाव के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) आज टोंक विधानसभा सीट (Tonk Assembly Seat) से नामांकन भरने वाले हैं। इसके लिए कांग्रेस जिलाध्यक्ष सहित पायलट समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।

बता दें कि, राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट के नामांकन को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत पायलट समर्थकों में भारी उत्साह देखऩे को मिल रहा है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष का कहना है कि पायलट के नामांकन जुलूस में भारी भीड़ उमड़ेगी और 2018 से ज्यादा भीड़ भी आएगी। इस चुनाव में पायलट अपनी 54 हजार वोटों की जीत का रिकॉर्ड भी तोड़ेंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि, आज टोंक पहुंचने के बाद सबसे पहले सचिन पायलट गुर्जर हॉस्टल में अपने पिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। बाद वे मंशापूर्ण भूतेश्वर महादेव मंदिर (Bhuteshwar Mahadev Mandir) में पूजा अर्चना करने जाएंगे और फिर सवाई माधोपुर चौराहे से नामांकन जुलूस की शुरुआत होगी। जिसके बाद ही सवाई माधोपुर चौराहे से नामांकन जुलूस की शुरुआत होगी। ये जुलूस मुख्य बाजार से होते हुए पटवार ट्रेनिग सेंटर तक जाएगा, जिसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर के सामने पायलट पर्चा दाखिल करेंगे।

जानकारी के मुताबिक, सचिन पायलट के नामांकन जुलूस में आज पायलट समर्थक नेता विधायक गजराज खटाना, विधायक वेद प्रकाश सोलंकी, विधायक राम निवास गावरिया, मंत्री मुरारी लाल मीणा, विधायक मुकेश भाकर और विधायक हरीश चंद्र मीणा समेत कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हो सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com