RPSC Paper Leak
RPSC Paper LeakSocial Media

RPSC Paper Leak: 10 और आरोपियों को कोर्ट ने भेजा जेल

जयपुर, राजस्थान: आरपीएससी सीनियर शिक्षक भर्ती 2022 परीक्षा का क्वेश्चन पेपर लीक करने के मामले में पुलिस ने 10 और आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया और कल ही उन्हे जेल भेज दिया।
Published on

जयपुर,राजस्थान। आरपीएससी सीनियर शिक्षक भर्ती 2022 परीक्षा का क्वेश्चन पेपर लीक करने के मामले में पुलिस ने 10 और आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया और कल ही उन्हे जेल भेज दिया गया। सुखेर थाने में दर्ज केस में दस आरोपी हैं, इनमें एक महिला और एक डमी केंडिडेट शामिल हैं।इससे पहले 6 लड़कियों को जेल भेजा जा चुका है। शेष 41 आरोपियों से रिमांड अवधि में पूछताछ जारी है।

जेल भेजे गए आरोपियों के नाम

केस में सरगना हेमागुडा झाब जालोर निवासी मंगलाराम पुत्र भाखराराम विश्नोई, बनाड रोड जोधपुर निवासी गोपाल पुत्र पुनमाराम विश्नोई, राउमावि झाब में एलडीसी हेमागुडा झाब जालोर निवासी पुखराज पुत्र रघुनाथ विश्नोई, अभ्यर्थी धमाना का गोलिया सांचौर जालोर निवासी भारमल पुत्र उदाराम बेनीवाल जाट, सांचौर जालोर निवासी कन्हैयालाल पुत्र चंपालाल जीनगर, दुठवा सरवाना जालोर निवासी मालमसिंह पुत्र हनुमानाराम जाट, पथमेड़ा सांचौर जालोर निवासी नानजीराम पुत्र माधुराम कलबी, पथमेड़ा सांचौर जालोर निवासी भूपेन्द्रकुमार पुत्र बाबूलाल प्रजापत, भादुरणा झाब जालोर निवासी सविता कुमारी पुत्री खंगाराराम कलबी और डमी केंडिडेट राउमावि गोल सिरोही में साइंस का सेकंड ग्रेड टीचर जोगाऊ झाब निवासी भागीरथ पुत्र पूनमाराम पालडिय़ा शामिल है। भागीरथ भलाणी साउ की ढाणी, जेलातरा पमाणा झाब जालोर निवासी अशोकुमार पुत्र पोकराराम विश्नोई की जगह परीक्षा देने आया था।

8 दिन पहले हुआ था पेपर लीक-

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा कराई जा रही सीनियर शिक्षक परीक्षा के सामान्य ज्ञान का प्रश्न पत्र लीक हुआ था, जिसमे 55 लोगों को गिरफ्त में लिया गया था। पुलिस ने पेपर लीक होने के 2 दिन के अंदर ही लीक करवाने वाले मास्टरमाइंड सुरेश बिश्नोई को जालोर जिले से पकड़ा था। मास्टरमाइंड सुरेश बिश्नोई जालोर जिले के सरकारी स्कूल में हेडमास्टर था। 10 लाख में बिक रहा था एक प्रश्न पत्र। पेपर लीक के पीछे काम कर रहा था पूरा गिरोह। 24 दिसंबर परीक्षा शुरू होने से पहले ही पुलिस ने गोगुंदा–पिंडवाड़ा हाइवे से सरकारी बस से परीक्षा के प्रश्न पत्र के साथ पकड़ा था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com