गाय के गोबर से बने दीपक
गाय के गोबर से बने दीपकRaj Express

Ram Mandir Ayodhya : रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के दिन गाय के गोबर से बने दीपकों से रोशन होंगे मंदिर

रामलला प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव : अयोध्या में प्रस्तावित 22 जनवरी को रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल
Published on

हाइलाइट्स :

  • रामलला प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी ।

  • मंदिरों में विशेष सजावट सहित अनेक गतिविधियां आयोजित।

  • महाआरती एवं देवी-देवताओं की मूर्तियों का श्रृंगार किया जाएगा।

राजस्थान। अयोध्या में प्रस्तावित 22 जनवरी को रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है और राजस्थान में भी इस आयोजन को लेकर सरकारी एवं गैर सरकारी स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। स्थानीय निकायों ने अपने स्तर पर इस महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी कर रही है । मंदिरों में खासकर गाय के गोबर से बने दीपकों से रोशनी की जाएगी वहीं मंदिरों में सत्संग, सुंदरकांड और हनुमान चालीसा के पाठ होंगे। साथ ही महाआरती एवं देवी-देवताओं की मूर्तियों का श्रृंगार किया जाएगा।

राज्य के देवस्थान विभाग की ओर से प्रदेश के समस्त राजकीय मंदिरों में विशेष सजावट सहित अनेक गतिविधियां आयोजित की जायेगी। देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि इस दिन अयोध्या में आयोजित कार्यक्रम का सभी मंदिरों में सीधा प्रसारण होगा। मंदिरों में आरती के पश्चात प्रसाद वितरण भी होगा। श्री कुमावत ने बताया कि अयोध्या के महोत्सव को लेकर मंदिरों के बाहर होर्डिग्स लगाये जाएंगे। इन सब कार्यों के लिये देवस्थान विभाग की ओर से बजट आवंटित किया गया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर्स को इस संबंध में विभाग द्वारा मंदिरों में ये व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये हैं। इस अवसर पर इसके अलावा अन्य मंदिरों में भी निकायों और पंचायतों को अपने स्तर पर व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं जबकि जिला मुख्यालय पर बने राजकीय मंदिरों में देवस्थान विभाग और बड़े निजी मंदिरों में उपखंड अधिकारी या कलेक्टर स्तर पर व्यवस्था करने के निर्देश दिये गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com