Rajasthan SET Admit Card 2023: राजस्थान SET परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, गाइडलाइंस के साथ ये होगा ड्रेस कोड
Rajasthan SET Admit Card 2023 OUT: राजस्थान सेट परीक्षा 2023 का फॉर्म भरने वाले दावेदारों के लिए बड़ी खबर हैं। गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा ने राजस्थान सेट परीक्षा के एडमिट कार्ड बीते दिनों जारी कर दिए हैं जिसमे गाइडलाइंस के साथ ड्रेस कोड भी जारी किया गया हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अब राजस्थान भर्ती के स्टेट रिक्रूटमेंट पोर्टल recruitment.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
राजस्थान सीईटी 2023 ड्रेस कोड क्या है?
परीक्षाओं में बढ़ रहे नक़ल प्रकरण के चलते राजस्थान सीईटी 2023 ने ड्रेस कोड लागू किया हैं। जिसके तहत पुरुष अभ्यर्थियों के लिए राजस्थान सेट परीक्षा द्वारा ड्रेस कोड दिया गया हैं, जो इस प्रकार हैं।
पुरुष अभ्यर्थी द्वारा पूरी आस्तीन का कुर्ता , शर्ट पहनकर एवं अपनी वेशभूषा में किसी प्रकार का बटन या बैच , फूल लगाकर नहीं आएंगे।
पुरुष अभ्यर्थी को आदि आस्तीन की शर्ट, टी शर्ट, पैंट एवं हवाई चप्पल पहनकर आना होगा !
पुरुष अभ्यर्थी द्वारा किसी भी प्रकार की अंगूठी या ब्रासलेट पहन कर नहीं आना होगा !
परीक्षा केंद्र में परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार के घड़ी , सैंडल, मौजे ,धूप का चश्मा ,बेल्ट , हैन्ड बैग , हेयर पिन , ताबीज , टोपी , स्टॉल आदि पहन कर नहीं आएंगे ।
ड्रेस कोड के शामिल होने मे किसी भी प्रकार का विवाद होता हैं तो परीक्षा केंद्र से जुड़े अधिकारी का निर्णय मान्य होगा।
महिला अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर पहुचने से पहले SET Dress Code 2023 For female परीक्षा ड्रेस कोड को जान ले –
महिला अभ्यर्थी का कांच व लाख की चूड़िया के अलावा किसी भी प्रकार का जेवरात , फ़ैन्सी चूड़िया , कान की बाली , अंगूठी , ब्रासलेट पहन कर नहीं आएंगे।
महिला अभ्यर्थी द्वारा सलवार सूट या साड़ी , आधी आस्तीन का कुर्ता / ब्लाउज , हवाई चप्पल , एव बालों मे सिम्पल रबर बैंड का उपयोग करके परीक्षा केंद्र पर आना होगा ।
महिला अभ्यर्थी परीक्षा से पूर्व महंगे आभूषण पहनकर सफर व केंद्र पर नया पहुचे उन्हे अपने आवास पर उतारकर आए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।