हाइलाइट्स:
राजस्थान में हुआ बड़ा सड़क हादसा
ट्रेलर और कार में हुई जोरदार टक्कर
इस हादसे में 4 लोगों की मौत- कई घायल
Rajasthan Road Accident: राजस्थान में एक के बाद एक हादसे हो रही है। अब राजस्थान की राजधानी जयपुर के ग्रामीण इलाके में आज सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है वही कई लोग घायल है।
बुटाटी धाम में दर्शन करके शाहपुरा लौट रहे थे कार सवार
मिली जानकारी के मुताबिक, कार सवार बुटाटी धाम में दर्शन करके शाहपुरा लौट रहे थे। तभी चंदवाजी इलाके के सेवड़ माता मंदिर के पास पहुंचने पर कार अचानक बेकाबू होकर ट्रेलर से जा भिड़ी, टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस
इधर हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय थाना पुलिस पहुंची और मृतकों तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस दर्दनाक हादसे में कार सवार पवन, कपूरी देवी, संजना देवी और मोनिका देवी की मौत हो गई जबकि सुनील, पवन और बीरबल घायल है
बताते चलें कि, राजस्थान में तेज रफ्तार से हो रहे हादसे की संख्या बढ़ती जा रही है, इससे पहले राजस्थान के अजमेर में बड़ा हादसा हुआ यहां साबरमती-आगरा सुपरफास्ट ट्रेन मालगाड़ी से टकरा गई है, इस हादसे में बड़ी संख्या में यात्री घायल हुए है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।