राजस्थान के नए CM भजनलाल शर्मा की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कुछ कहा...
हाइलाइट्स :
राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहली प्रतिक्रिया
भजनलाल शर्मा बोले- राजस्थान का विकास करेंगी हमारी पूरी टीम
हमसे जो राजस्थान की अपेक्षा है निश्चित रूप से हम उसे पूरा करेंगे: भजनलाल शर्मा
राजस्थान, भारत। राजस्थान सत्ता की कमान भाजपा ने भजनलाल शर्मा को दी है। अब भजनलाल शर्मा राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर कार्यभार संभालेंगे। तो वहीं, भजनलाल शर्मा को नाम मुख्यमंत्री के तौर पर ऐलान होने के बाद उनकी पहली प्रतिक्रिया आई है।
हमारी पूरी टीम पीएम मोदी के नेतृत्व में राजस्थान का विकास करेंगी :
राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वसुंधरा राजे, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, डिप्टी सीएम होने वाली दीया कुमारी, प्रेम चंद बैरवा और स्पीकर वासुदेव देवनानी का सभी का धन्यवाद देना चाहता हूं। हमारी पूरी टीम पीएम मोदी के नेतृत्व में राजस्थान का विकास करेंगी। हमसे जो राजस्थान की अपेक्षा है निश्चित रूप से हम उसे पूरा करेंगे।"
तो वहीं, राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए जयपुर स्थित राजभवन के लिए रवाना हो गए है।
रक्षा मंत्री व राजस्थान भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह ने ऐलान किया और बताया कि, "आज राजस्थान भाजपा विधायक दल की बैठक हुई। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा भजनलाल शर्मा के नाम का प्रस्ताव रखा गया और सभी ने सर्वसम्मति से भजनलाल शर्मा को विधायक दल का नेता चुना। राजस्थान के दो उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा होंगे।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।