Rajasthan : संदिग्ध ड्रोन भारतीय क्षेत्र में आया, बीएसएफ जवानों द्वारा फायरिंग
श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में पाकिस्तान सीमा से लगते अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में सीमा पार से एक संदिग्ध ड्रोन दिखाई देने पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी।
फायरिंग होने से संदिग्ध ड्रोन ओझल हो गया। यह स्पष्ट नहीं हो सका की गोलियां लगने से ड्रोन क्षतिग्रस्त हुआ या सुरक्षित वापिस चला गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार श्रीगंगानगर जिले में अनूपगढ़ सेक्टर में बीएसएफ की पिंजौर पोस्ट पर तैनात जवानों ने आज बड़े तड़के 1:37 बजे सीमा पार से आते एक संदिग्ध वस्तु देखी। यह वस्तु अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तारबंदी के नजदीक आ गई, तब दिखाई दिया कि यह संदिग्ध ड्रोन है।
इस पर जवानों ने फायरिंग कर दी। कुछ ही क्षण में यह संदिग्ध ड्रोन आंखों से ओझल हो गया। ड्रोन वापिस पाक क्षेत्र की तरफ चला गया। इस घटना की सूचना मिलते ही सीमा सुरक्षा बल के उच्च अधिकारी श्रीगंगानगर से और बीकानेर से घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। तड़के लगभग 2:30 बजे इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
थाना प्रभारी फूलचंद शर्मा दलबल सहित रात को ही घटनास्थल पर पहुंच गए। आज सुबह पुलिस और बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी बिजनौर पोस्ट पर रात को हुए इस घटनाक्रम की गहनता से जांच करने और जानकारी जुटाने के लिए पहुंचे।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक भारतीय क्षेत्र में कोई संदिग्ध क्षतिग्रस्त होकर गिरा नहीं मिला। ड्रोन वापस चला गया अथवा पाक क्षेत्र में क्षतिग्रस्त होकर गिर गया, यह भी अभी स्पष्ट नहीं है। ड्रोन किस उद्देश्य से रात को भारतीय क्षेत्र में आया,इसे लेकर कई तरह के अनुमान और संभावनाएं व्यक्त की जा रही हैं। बीएसएफ की खुफिया शाखा जी ब्रांच के ऑफिसर इसकी पड़ताल करने में लगे हैं।
गौरतलब है कि श्रीगंगानगर जिले से लगती अंतरराष्ट्रीय पाक सीमा पर 2 वर्षों बाद संदिग्ध ड्रोन पहली बार दिखाई दिया है। लगभग अढ़ाई वर्ष पहले सीमा पर तनाव के चलते कई बार पाक क्षेत्र की ओर से भारतीय क्षेत्र की तरफ आते हुए संदिग्ध ड्रोन दिखाई दिए थे, जिन्हें भारतीय सुरक्षा बलों ने हवा में ही नष्ट कर दिया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।