Rajasthan : राजस्थान में मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए दिए गए दिशा-निर्देश

जयपुर, राजस्थान : बच्चे, वृद्धजन, गर्भवती एवं गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों को इस समय विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता रहती है ताकि वे वायरल और संक्रमण से बच सकें।
राजस्थान में मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए दिए गए दिशा-निर्देश
राजस्थान में मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए दिए गए दिशा-निर्देशRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • मौसम में परिवर्तन के कारण संक्रमण एवं वायरल के मामले बढ़ने के संबंध में समीक्षा बैठक हुई।

  • वर्तमान समय में तापमान, आर्द्रता एवं सामान्य व्यवहार के दृष्टिगत संक्रामक या वायरल रोग अधिक होते हैं।

  • आवश्कतानुसार मास्क का प्रयोग करें।

जयपुर, राजस्थान। प्रदेश में मौसमी बीमारियों से बचाव एवं रोकथाम के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने गुरुवार को अधिकारियों को यह निर्देश दिए। उन्होंने साथ ही जनसामान्य से अपील की है कि वे सामान्य प्रयासों के माध्यम से मौसम परिवर्तन के कारण होने वाले रोगों से बचें तथा वायरल या संक्रमण के लक्षण होने पर यथाशीघ्र नजदीकी चिकित्सा केन्द्र पर जाकर परामर्श एवं उपचार लें।

समीक्षा के दौरान चिकित्सा विशेषज्ञों ने बताया कि आमतौर पर सर्दी के मौसम में तापमान कम होने एवं मौसम परिवर्तन के समय तापमान परिवर्तन के कारण संक्रमण विशेषकर वायरल रोगों की अधिकता रहती है। वर्तमान समय में तापमान, आर्द्रता एवं सामान्य व्यवहार के दृष्टिगत संक्रामक या वायरल रोग अधिक होते हैं। समय रहते बचाव एवं नियंत्रण के उपाय अपनाकर इन रोगों के प्रसार को कम किया जा सकता है और व्यक्ति स्वस्थ रह सकता है। साथ ही उपचार की स्थिति में पहुचने से भी बचा जा सकता है। बच्चे, वृद्धजन, गर्भवती एवं गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों को इस समय विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता रहती है ताकि वे वायरल और संक्रमण से बच सकें।

मौसम परिवर्तन के इस दौर में वायरल रोग से बचाव के लिए अपने हाथ साबुन से धोये, मुंह, नाक और आँखों को बार-बार छूने से बचें, सर्दी-जुकाम से ग्रसित लोगों से दूरी बनाये, भीड-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचे। आवश्कतानुसार मास्क का प्रयोग करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com