IT Raid Rajasthan : पाली और जोधपुर में IT की छापेमारी, टेक्सटाइल और पैकेजिंग से जुड़े प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई
हाइलाइट्स
आयकर विभाग ने राजस्थान में कई जगह एकसाथ मारी रेड।
विभाग के अधिकारीयों द्वारा दस्तावेजों खंगाले जा रहे।
क्सटाइल और पैकेजिंग से जुड़े व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई।
IT Raid In Rajasthan : जोधपुर, राजस्थान। आयकर विभाग ने मंगलवार को राजस्थान में टेक्सटाइल और पैकेजिंग से जुड़े व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की है। आयकर विभाग ने पाली और जोधपुर में व्यापारिक प्रतिष्ठानों के 16 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है।फिलहाल, टेक्सटाइल और पैकेजिंग से जुड़े व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई जारी है।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार सभी उद्योगपति टेक्सटाइल और पैकेजिंग से जुड़े हुए हैं। पाली जिला मुख्यालय पर टेक्सटाइल उद्योगपतियों के यहां अभी भी आयकर विभाग की रेड जारी है। इसके साथ ब्यावर में भी आयकर विभाग के अन्य अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में जयपुर, जोधपुर सहित राज्य के अलग-अलग जिलों की टीमों के गुजरात इनकम टैक्स के भी अधिकारियों को शामिल किया गया है। जयपुर में शास्त्री नगर स्थित एक उद्योगपति के घर पर आयकर के अधिकारी दस्तावेज खंगाल रहे है। इसके अलावा बोरानाडा क्षेत्र में भी कंपनी के ऑफिस में सर्च की कार्रवाई जारी है।
इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए राज्य के प्रमुख आयकर विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सोमवार रात को ही जोधपुर जिले में ग्रामीण क्षेत्र के एक हेरिटेज फोर्ट पर एकत्र हो गए थे। यहां से सुबह चार बजे टीमों को अलग-अलग जगह के लिए रवाना किया गया। फिलहाल, आयकर विभाग ने किसी तरह की अधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।