कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने टोंक विधानसभा से भरा नामांकन, तलाकशुदा होने की दी जानकारी
हाइलाइट्स-
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू।
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने टोंक विधानसभा से दाखिल किया अपना नामांकन।
नामांकन रैली के लिए उमड़ी समर्थकों की भीड़।
जयपुर, राजस्थान। राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी हो गई है। ऐसे में आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने आज टोंक सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन दाखिल करने से पहले सचिन पायलट ने एक रोड शो किया।
बता दें कि, टोंक विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सचिन पायलट ने मंगलवार दोपहर को नामांकन भरा। यहां सिविल लाइन में बनाए गए आरओ कार्यालय में रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नामांकन प्रस्तुत किया। इस मौके पर उनके समर्थकों की भीड़ भी उमड़ी। नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने सुबह भूतेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर जीत की कामना की।
सचिन पायलट ने कही यह बात:
नामांकन दाखिल करने से पहले कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि, "हमारा(अशोक गहलोत और सचिन पायलट) ना कोई मनभेद है, ना मतभेद है, ना कोई गुट है। हम सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के साथ मिलकर काम कर रहे हैं... हमारी पार्टी में चेहरे की घोषणा की परंपरा नहीं है। जीत के बाद विधायक और पार्टी नेतृत्व तय करते हैं कि, कौन लीड करेगा। अभी हम सब पार्टी को जीताने की कोशिश में लगे हुए हैं।"
तलाकशुदा हैं सचिन पायलट:
सचिन पायलट के नामांकन भरने के साथ इस बात का खुलासा हो गया है कि, सचिन पायलट तलाकशुदा हैं। बता दें कि, सचिन पायलट द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी की रूप में भरे नामाकंन के एफिडेविट में पत्नी के नाम के आगे तलाकशुदा दर्शाया है। सचिन पायलट ने पर्चे के साथ दाखिल किए शपथ पत्र में इसका उल्लेख किया गया है। पायलट के दो बच्चे आरएन पायलट और विहान पायलट हैं। सचिन पायलट की शादी उन्नीस साल पहले सारा पायलट से हुई थी। पायलट की तरफ से पेश किए शपथ पत्र के बाद दोनों के तलाक की हकीकत सामने आई।
साल 2004 में हुई थी सचिन पायलट की शादी:
जानकारी के अनुसार, सचिन पायलट और सारा से साल 2004 जनवरी में सारा पायलट से शादी की थी। शादी के कुछ महीनों बाद ही सचिन पायलट राजनीति के मैदान में उतरे। महज 26 साल की उम्र में दौसा से पहला लोकसभा चुनाव लड़कर बड़े अंतर से जीतकर सबसे युवा सांसद बने। साल 2018 में जब सचिन पायलट ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली, तो शपथ ग्रहण समारोह में उनकी पत्नी सारा पायलट और दोनों बेटे भी शामिल हुए थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।