राजस्थान के CM गहलोत ने गणेश चतुर्थी पर रातानाडा गणेश मंदिर में पूजा कर की यह प्रार्थना
राजस्थान, भारत। आज 31 अगस्त को भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से देशभर में गणेश चतुर्थी का पावन पर्व की धूम है, तमाम नेता व लोग विघ्नहर्ता भगवान गणेश के मंदिर पहुंचकर दर्शन कर रहे है एवं घर-घर भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की गई है। इस बीच अब गणेश चतुर्थी के अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रातानाडा गणेश मंदिर पहुंचे।
रातानाडा गणेश मंदिर में की पूजा :
इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रातानाडा गणेश मंदिर पहुंचकर पूजा की। साथ ही विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी से अपने प्रदेश में सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की है। राजस्थान CM अशोक गहलोत ने कहा- हर शुभ काम की शुरुआत ही गणेशजी से होती है। मैं सभी प्रदेशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देता हूं। सब आगे बढ़ें और जो भी समस्या आती है उसका समाधान हो, ये हम प्रार्थना करके आए हैं।
CM अशोक गहलोत ने किया ट्वीट :
तो वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट के जरिए अपनी तस्वीरों को शेयर किया और कैप्शन में लिखा- गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर जोधपुर में रातानाडा गणेश मंदिर में दर्शन एवं पूजा-अर्चना कर भगवान श्री गणेश से सभी की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना की।
गणेश चतुर्थी पर मेरी बहुत शुभकामनाएं हैं प्रदेशवासियों को, वो फलें-फूलें, आगे बढ़ें और जो भी चुनौतियां होती हैं, जो भी समस्याएं आती हैं उनका समाधान हो ये प्रार्थना है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
आगे उन्होंने यह भी कहा- गणेश जी का जो भाव है ये इतना पावन विचार होता है कि लोकमान्य तिलक ने तो देश को आजाद करवाने के लिए गणेशोत्सव के माध्यम से शुरुआत कर दी थी देश के अंदर.. हम लोग कहते हैं कि गरीब को गणेश मानकर के सेवा करनी चाहिए, ये भाव हैं गणेशजी के साथ में। हर शुभ काम की शुरुआत ही गणेशजी से होती है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।