Rajasthan Budget
Rajasthan BudgetSocial Media

Rajasthan Budget: सत्र की शुरुआत में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भाजपा-आरएलपी का हंगामा

जयपुर,राजस्थान: 15 वीं राजस्थान विधानसभा का 8 वां सत्र आज से शुरू हो गया है। सदन में भाजपा और आरएलपी के विधायको ने जमकर नारे बाजी की और पेपर लीक सीबीआई जांच की मांग करने लगे।
Published on

जयपुर,राजस्थान: 15 वीं राजस्थान विधानसभा का 8 वां सत्र आज से शुरू हो गया है। विधानसभा में आज 11 बजे राज्यपाल कलराज मिश्र का अभिभाषण होना था, लेकिन उनके अभिभाषण के पहले ही विपक्षी सदस्यों ने आरपीएससी पेपर लीक प्रकरण को लेकर विरोध करने लगा। सदन में भाजपा और आरएलपी के विधायको ने जमकर नारे बाजी की और पेपर लीक सीबीआई जांच की मांग करने लगे। कलराज मिश्र अपना अभिभाषण बिना पढ़े सदन से प्रस्थान कर गए,लेकिन सदन में उनके भाषण को पढ़ा हुआ माना गया हैं। आज सदन के पहले आधे घंटे में प्रदर्शन हो गए हैं। सदन कार्यवाही आधे घंटे बाद दोबारा शुरू की जाएगी।

यह है आज के सत्र का शेड्यूल

  • सुबह 11 बजे राजस्थान के राज्यपाल का अभिभाषण।

  • जिसके बाद सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित की जाएगी।

  • विधानसभा में उपचुनाव में जीतकर विधानसभा में पहुंचे विधायक नगराज मीणा और अनिल शर्मा शपथ लेंगे।

  • विधानसभा के प्रमुख सचिव राज्यपाल के अभिभाषण की अति सदन पर रखेंगे और विधानसभा के प्रमुख सचिव पिछले सत्र में पारित उन विधेयकों का विवरण सदन के पटल पर रखेंगे, जिन पर राज्यपाल की अनुमति मिल चुकी है।

8 विधेयक पेश होने का अनुमान

विधानसभा में गहलोत सरकार 8 विधेयक ला सकती है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण तो बजट सत्र का वित्त विधेयक होगा। इसके साथ ही विनियोग विधेयक भी लाया जाएगा। सरकार स्वास्थ्य का अधिकार देने के लिए भी कानून बनाने की तैयारी कर रही है। हालांकि इस बिल का निजी डॉक्टरों द्वारा किया जा चुका है,निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने सीएम के नाम ज्ञापन भी सौंपा था और अपनी मांगे भी रखी थी। सदन में राज्यपाल के अभिभाषण के बाद पिछले सत्र से अब तक दिवंगत हुए जनप्रतिनिधियों और बड़ी घटना में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इनमें पश्चिम बंगाल और बिहार के पूर्व राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, पूर्व विधायक भंवरलाल शर्मा, पूर्व विधायक राजेंद्र कुमार और जोधपुर के भृंगरा गांव में गैस सिलेंडर फटने से हुए हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

गहलोत सरकार का चुनाव से पहले आखरी बजट

गहलोत सरकार का यह आखिरी बजट है। सीएम गहलोत 8 फरवरी को बजट पेश करेंगे। बजट सत्र को दो चरणों में चलेगा पहला चरण बजट में पहले दिन राज्यपाल कलराज मिश्र के अभिभाषण और उस पर पक्ष-विपक्ष की ओर से चर्चा होगी। अभिभाषण पर चर्चा के बाद कुछ दिन के लिए विधानसभा की बैठक स्थगित की जाएगी। 8 फरवरी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बजट पेश करेंगे।

विपक्षी पार्टियों ने पहले ही कह दिया था बजट सत्र में वह पूरे जोर के साथ सरकार का विद्रोह करेंगे। पेपर लीक, बेरोजगारी, नौकरी और किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरने के प्लान बनाया गया है। भाजपा और आरएलपी द्वारा पहले मिनट से ही विरोध शुरू हो गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com