Rajasthan BSTC Pre DElEd 2021 के परीक्षा परिणाम जारी

Rajasthan BSTC Pre DElEd Result 2021: राजस्थान बीएसटीसी प्री-डीएलएड परीक्षा परिणाम की आज 27 सिंतंबर को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने घाेषणा कर दी है...
Rajasthan BSTC Pre DElEd 2021 के परीक्षा परिणाम जारी
Rajasthan BSTC Pre DElEd 2021 के परीक्षा परिणाम जारी Syed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

Rajasthan BSTC Pre DElEd Result 2021: राजस्थान राज्य के विभिन्न जिलों में 31 अगस्त, 2021 को बीएसटीसी प्री-डीएलएड का आयोजन हुआ था, जिसके परिक्षा परिणाम आज 27 सितंबर को जारी हो चुके हैं।

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने घोषणा :

राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड रिजल्ट 2021 के नतीजों की आज ही शिक्षा संकुल, जयपुर से शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने की है। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- इस परीक्षा में पूरा रिजल्ट जारी किया जाता है। ऐसा नहीं होता है कि, किसका सेलेक्शन हुआ और किसका नहीं हुआ। जितने मेरिट में ऊपर के बच्चे होते हैं, वो उपलब्ध सीटों पर एडमिशन लेते हैं।

  • जनरल कोर्स में महेश पहले, रुद्रराम दूसरे और महेन्द्र तीसरे स्थान पर रहे।

  • संस्कृत कैटेगरी में मुस्कान पहले, प्रियंका दूसरे और प्रभु नारायण तीसरे स्थान पर रहे।

  • जनरल और संस्कृत कॉमन कैटेगरी में अभिषेक प्रजापति पहले, पुखराज दूसरे और सोलानी तीसरे स्थान पर रहे।

बता दें कि, परीक्षा का आयोजन राजस्थान सरकार के प्रारम्भिक शिक्षा विभाग (समन्वयक, प्री डी.एल.एड परीक्षा एवं पंजीयक, शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, बीकानेर) ने किया था और 31 अगस्त को प्री डीएलएड 2021 परीक्षा का आयोजन किया गया था, इस दौरान प्रदेश में 33 जिलों में 2597 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा के लिए 470761 अभ्यर्थी पंजीकृत थे जिनमें से 433460 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। कुल 92.08 फीसदी उम्मीदवारों ने परीक्षा दी। प्रारंभिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए आवश्यक दो साल के अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम डीएलएड में प्रवेश के लिए यह परीक्षा होती है। परिणाम के बाद डीएलएड पाठ्यक्रम की करीब 23 हजार सीटों पर प्रवेश हो सकेगा।

परीक्षार्थी देख सकते हैं अपना परिणाम :

राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड रिजल्ट 2021 के नतीजों जारी होने के बाद अब राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी अब अपना परिणाम predeled.com की वेवसाइट पर जाकर ऐसे चेक कर सकते हैं-

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

  • वेबसाइट पर जाने के बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

  • मांगी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट करें।

  • अब परीक्षा का रिजल्ट आपको स्‍क्रीन पर शो हो जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com