कांग्रेस नेता राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधीRE

PM मोदी, स्कूल-कॉलेज और अस्पतालों का निजीकरण करते हैं और पूरा फायदा अरबपतियों को देते हैं: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज राजस्थान पहुंचे, जहां उन्होंने चूरू में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है।
Published on

हाइलाइट्स-

  • राजस्थान पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी।

  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजस्थान के चूरू में जनसभा को किया संबोधित।

  • राहुल गांधी ने चूरू में पीएम मोदी पर बोला जमकर हमला।

चूरू, राजस्थान। राजस्थान विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जोर-शोर से लगी हुई हैं। पार्टी के शीर्ष नेताओं का दौरा लगातार जारी है। ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज राजस्थान पहुंचे, जहां उन्होंने चूरू में जनसभा को संबोधित किया।

राहुल गांधी ने कही यह बात:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, "हम यहां गरीबों की सरकार चलाते हैं, आपकी रक्षा करते हैं। नरेंद्र मोदी जी ने जीएसटी लागू किया। भारत में पहली बार किसानों को टैक्स देना पड़ रहा है। उन्होंने नोटबंदी कर सभी छोटे व्यापारियों को खत्म कर दिया। जिधर देखो अडानी जी कोई न कोई बिजनेस कर रहे हैं- एयरपोर्ट, बंदरगाह, सीमेंट प्लांट, सड़कें सब उन्हीं की हैं...वे अडानी की मदद करते हैं, अडानी पैसा कमाते हैं और उस पैसे को विदेश में इस्तेमाल करते हैं।"

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, "PM मोदी, स्कूल-कॉलेज और अस्पतालों का निजीकरण करते हैं और पूरा फायदा अरबपतियों को देते हैं। मोदी जी कृषि कानून लेकर आए और कहा कि किसानों को फायदा होगा, लेकिन देश के सारे किसान इसके खिलाफ धरने पर बैठ गए। किसानों ने कहा- यह हमारा नहीं, अडानी-अंबानी का कानून है। अंत में किसानों के साथ कांग्रेस ने मिलकर इस काले कानून को खत्म किया।"

राहुल गांधी ने कहा कि, "कोरोना के समय पूरे देश में लोग मर रहे थे, दवाई नहीं थी, ऑक्सीजन नहीं थी। तब मोदी जी ने आपसे कहा- मोबाइल की लाइट जलाओ, थाली बजाओ। लेकिन राजस्थान में भीलवाड़ा मॉडल था। घर में फूड पैकेट और दवा मिल रही थी, क्योंकि हम गरीबों की सरकार चलाते हैं। मोदी जी ने पुरानी पेंशन रद्द कर दी, लेकिन राजस्थान में हम OPS कानून बनाने जा रहे हैं। महंगाई राहत कैंप से हमने करोड़ों लोगों को फायदा पहुंचाया है। PM मोदी अडानी की जेब में पैसा डालते हैं, हम जनता की जेब में पैसा डालते हैं।"

उन्होंने कहा कि, "बीते चुनाव के एकदम बाद राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में हमारी सरकार बनी थी। मैंने तीनों मुख्यमंत्रियों से कहा था कि BJP ने जनता का जितना पैसा अरबपतियों को दिया है, उतना पैसा हमें जनता की जेब में डालना है।राजस्थान की 'चिरंजीवी योजना' में जनता का इलाज फ्री में होता है। तो सोचिए- गरीब परिवारों का कितना पैसा बचा होगा।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com