राजस्थान के मानगढ़ धाम में राहुल गांधी
राजस्थान के मानगढ़ धाम में राहुल गांधी Raj Express

राजस्थान के मानगढ़ धाम में राहुल गांधी- सभा को संबोधित कर भाजपा पर साधा निशाना

राजस्थान के मानगढ़ धाम में सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा- आदिवासी भारत के पहले मालिक हैं। यह जो हमारी जमीन है, जिसे आज हम भारत कहते है, यह जमीन आदिवासियों की जमीन थी।
Published on

हाइलाइट्स :

  • राजस्थान के मानगढ़ धाम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी

  • मानगढ़ धाम में राहुल गांधी ने सभा को किया संबोधित

  • मानगढ़ शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी

राजस्थान, भारत। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज बुधवार को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर विश्व आदिवासी दिवस समारोह में शामिल होने राजस्थान के मानगढ़ धाम पहुंचे। यहां उन्‍होंने मानगढ़ शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और बच्चों को स्मार्ट फोन बांटकर राजस्थान सरकार की योजना की शुरुआत की। इसके बाद एक सभा को संबोधित किया।

आदिवासी भारत के पहले मालिक हैं :

राजस्थान के मानगढ़ धाम में सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा-आदिवासी भारत के पहले मालिक हैं। यह जो हमारी जमीन है, जिसे आज हम भारत कहते है, यह जमीन आदिवासियों की जमीन थी। जो आज का मॉर्डन समाज है, उसकाे आदिवासियों से जिंदगी जीना-समझना चाहिए। यह मुझे मेरी दादी इंदिरा गांधी ने बताया है, लेकिन भाजपा आदिवासियों को आदिवासी नहीं बनवासी कहती है। यह आदिवासियों और भारत माता का अपमान है। वे (भाजपा) चाहते हैं कि आप (आदिवासी) जंगलों में रहें। वे (बीजेपी) आपको वनवासी कहते हैं और फिर आपकी जमीन को अडानी को दे देते हैं...यह आपका (आदिवासी) देश है और आपको सभी अधिकार मिलने चाहिए

भाजपा कहती है कि आप देश के मालिक नहीं हो, आप तो जंगल में रहने वाले लोग हो। वे आपको वनवासी कहते हैं और वही वन उद्योगपतियों को सौंप दिए। वह चाहते हैं कि आहिस्ता-आहिस्ता जंगल खत्म कर दें और आप कहीं के नहीं रहें। आदिवासियों को हर तरह का सपना देखना चाहिए। उन्हें पायलट, वकील या जो वो चाहें, वह बनने का हक है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी

यहां भी उन्‍होंने मणिपुर का जिक्र करते हुए कहा, मणिपुर में आग जल रही है...मैंने संसद में बोला कि मणिपुर में 'भारत माता' की हत्या हुई है। अगर पीएम चाहें तो 2-3 दिन में मणिपुर की आग बुझा सकते हैं, लेकिन पीएम चाहते हैं कि आग जलती रहे। पीएम ने इस पर एक शब्द भी नहीं कहा।

गहलोत सरकार की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को राहुल गांधी ने इसे देश में सबसे बेहतर हेल्थ स्कीम बताते हुए कहा कि, हम गरीबों के लिए सरकार चलाते हैं। आदिवासियों के लिए सरकार चलाते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com