जयपुर में राइट टू हेल्थ बिल का विरोध
जयपुर में राइट टू हेल्थ बिल का विरोधSocial Media

राइट टू हेल्थ बिल का विरोध: जयपुर में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

जयपुर, राजस्थान: राजस्थान राइट टू हेल्थ बिल के खिलाफ निजी अस्पताल मालिकों और डॉक्टरों ने मार्च किया है। इस दौरान बेकाबू चिकित्सकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है।
Published on

जयपुर, राजस्थान: राजस्थान में राइट टू हेल्थ बिल को लेकर लगातार विरोध हो रहा है। आज फिर राजस्थान में राइट टू हेल्थ बिल 'Right To Health Bill' के विरोध में प्राइवेट अस्पताल के डाॅक्टर्सऔर संचालक हड़ताल पर है ऐसे में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है।

निजी अस्पताल मालिकों और डॉक्टरों ने किया मार्च :

खबर मिली है कि, राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में प्रदेशभर के चिकित्सक जयपुर में एकजुट हुए है ऐसे में राजस्थान राइट टू हेल्थ बिल के खिलाफ निजी अस्पताल मालिकों और डॉक्टरों ने मार्च किया है। यहां बड़ी संख्या में डॉक्टरों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस और निजी अस्पताल मालिकों, डॉक्टरों के बीच झड़प होने की खबर है।

प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज:

मिली जानकारी के मुताबिक जयपुर में बेकाबू चिकित्सकों पर पुलिस ने लाठियां भांजी। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया है। ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री का कहना- सरकारी सेवाएं जारी है। ऐसे में हड़ताल से मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं है। भर्ती मरीजों का इलाज जारी है।

21 मार्च को भी डाॅक्टर्स रहेंगे पर हड़ताल

राजस्थान में राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में डाॅक्टर्स हड़ताल कर रहे है ये हड़ताल 21 मार्च को भी रहेंगे। दो दिन पहले ही राइट टू हेल्थ बिल के खिलाफ झुंझुनूं में निजी डॉक्टर्स ने कलेक्ट्रेट पर अनिश्चितकालीन धरना दिया था। बताते चलें कि, राइट टू हेल्थ बिल में इमरजेंसी के दौरान निजी अस्पतालों को निशुल्क इलाज करने के लिए बाध्य किया गया है। मरीज के पास पैसे नहीं हैं तो भी उसे इलाज के लिए इनकार नहीं किया जा सकता।

चिकित्सकों का कहना-

चिकित्सकों का कहना है कि सरकार के राइट टू हेल्थ बिल के संदर्भ में बारबार डॉक्टर को बुलाकर उनके साथ वादा खिलाफी करने के कारण अब राजस्थान के सभी निजी डॉक्टर आहत है। इसलिए डॉक्टर और निजी संचालक बिल का विरोध कर रहे है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com