Priyanka Gandhi Live Rajasthan
Priyanka Gandhi Live Rajasthan Raj Express

Priyanka Gandhi Rajasthan Visit Live : प्रियंका का तंज - असली नेता धर्म के नाम पर वोट नहीं मांगता

Priyanka Gandhi Rajasthan Visit : आज प्रियंका गांधी केकड़ी में जनसभा को सम्बोधित करेंगी और कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में वोट की अपील करेंगी।

इंदिरा जी की पोती हूँ। मैं जानती हूँ उन्होंने इस देश के लिए क्या किया है। मेरे पिता और वो देश के लिए शहीद हुए हैं।

इन झूठों के जाल से बाहर आइये।

अपनी आंखें खोलो यही जागरूकता मांगने आयी हूँ।

मेरी दादी इंदिरा जी को आपलोग याद करते है। इंदिरा जी के दिल में आपके प्रति श्रद्धा थी।

मोदीजी सामने आकर वोट मांगते हैं। मोदीजी पीएम पद छोड़कर यहां सीएम बनने आएंगे ? इनके पास कोई सीएम का चेहरा बचा नहीं है, इसीलिए ये अपने लिए वोट मांग रहे हैं।

अग्निवीर योजना के लिए कितने युवा मेहनत करते है , लेकिन ये 4 साल बाद युवाओं को घर भेज देगी। युवा देश के लिए जान देने लिए तैयार हैं। लेकिन सरकार आपको 4 साल के लिए ट्रेनिंग देगी और फिर बेरोज़गार छोड़ देगी।

पेपर लीक के लिए यहां कानून बनाया गया है।

आज देश किसान 27 रूपए प्रतिदिन कमा रहा है। एक उद्योगपति 16 हज़ार करोड़ प्रतिदिन कमा रहा है।

प्रियंका गांधी की जहाजपुर में जनसभा शुरु।

राजनीति आपके विकास के लिए होनी चाहिए। नेता का कोई धर्म नहीं होता , नेता धर्म जनता की सेवा करना होता है।

बीजेपी के नेता सोचते हैं , काम की बात करके वोट नहीं मांगते है क्युकी काम तो इन्होने किया नहीं है। धर्म के नाम पर वोट मांगेंगे , आप भावनाओं में आकर वोट कर दोगे। इनसे जवाबदेही मांगो कितना काम किया।

अगर आप बीजेपी को वोट करेंगे तो एमपी की जनता जैसा हाल हो जायेगा। कोई सुनवाई नहीं होगी।

बीजेपी की नीतियां जनता की कमर तोड़ रही हैं। महंगाई और बेरोज़गारी इनकी नीतियां हैं। सिलिंडर का दाम राज्य नहीं केंद्र सरकार करती है , पेट्रोल की कीमत केंद्र बढाती है। आपको बचाने के लिए यहां राहत कैंप लगाए।

आपको समझने की जरूरत है आप दो राहों पर खड़े हैं , कांग्रेस और बीजेपी। बीजेपी आपको लूट रही है। हम आपको बिजली , पानी और आपकी जरूरतों को पूरा करने की सोच रखते है।

कोरोना आया कोई मदद नहीं की , जीएसटी थोप दी। इनके पास केंद्र में कोई नीतियां नहीं आपके लिए। राजस्थान में हमारी सरकार आएगी हम नई नीतियां लेकर आएँगी। एमपी में इन्होंने 22000 हज़ार घोषणाएं की और घोषणा एक भी याद नहीं इन्हे। तो ये विकास इन्होने 18 साल में किया है।

एमपी में 18 सालो से महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया , महिलाओं को चुनाव के 2 महीने महीने पहले कहा अकाउंट खोलो पैसा डालेंगे। महिला समाज और परिवार को संभालती है।

आपने ओल्ड पेंशन स्कीम बंद कर दी। सरकारी कर्मचारी की 20 साल की कमाई आप निवेश करते हैं। कांग्रेस की सरकार जहां हैं हमने वहां ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की है।

एमपी में 18 सालों से क्या किया इन्होने पूछिए न इनसे बीजेपी की सोच के दो पहलु हैं , मिडिल क्लास और गरीब से खीचना और बड़े - बड़े उद्योगपतियों को सींचना ये इनके काम है।

किसी प्रदेश में बीजेपी ने किसान का कर्जा माफ़ किया क्या ? हमने किया राजस्थान , छत्तीसगढ़ और एमपी में। इन्होने काले कानून के आंदोलन में किसानों को गाडी से कुचला। 15 हज़ार करोड़ का किसानो का गन्ने का पैसा नहीं दिया। और 20 हज़ार करोड़ का नया संसद भवन बनाने को पैसा है।

राजस्थान में गेहलोत सरकार ने 2 लाख रोज़गार दिलवाये हैं। मध्यप्रदेश में बीजेपी ने 21 लोगों को रोज़गार दिलवाया है। राजस्थान में इंग्लिश सरकारी स्कूल खोले गए हैं और एमपी में बंद किये गए हैं।

जो असली नेता होता है वो धर्म के नाम पर वोट नहीं मांगता, वो विकास के नाम पर वोट मांगता। बीजेपी 18 साल से धर्म पर वोट मांग रही है , जबकि वोट काम के नाम से माँगना चहिये।

हाल में ही मोदीजी आये थे उन्होंने बोला ये कांग्रेस के कार्यकर्ता एक दूसरे को रन - आउट करते हैं। राजस्थान में बीजेपी हिटविकेट है। इनके बड़े बड़े नेताओं को इन्होने परे कर दिया है। दूरबीन से ये राजस्थान में नेता ढूंढ रहे हैं।

प्रियंका गांधी केकड़ी पहुंची। जनसभा को संबोधित कर रही हैं।

Priyanka Gandhi Rajasthan Live : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी सोमवार को केकड़ी में जनसभा करेंगी। प्रियंका गांधी कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करेंगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com