राजस्थान में हमारी सरकार ने 5 सालों में 2 लाख रोजगार दिए: प्रियंका गांधी
हाइलाइट्स-
राजस्थान में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा
प्रियंका गांधी ने कहा- राजस्थान में हमारी सरकार ने 5 सालों में 2 लाख रोजगार दिए
MP में बीजेपी की सरकार ने साढ़े 3 सालों में मात्र 21 रोजगार दिए हैं
Priyanka Gandhi Rajasthan Visit : राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर पक्ष और विपक्ष दोनों एक दूसरे पर हमलावर हो रखे हैं। इस बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज राजस्थान में कहा कि, राजस्थान में हमारी सरकार ने 5 सालों में 2 लाख रोजगार दिए और मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार ने साढ़े 3 सालों में मात्र 21 रोजगार दिए हैं।
PM मोदी पर प्रियंका गांधी ने साधा निशाना:
प्रियंका गांधी ने कहा कि, GST का पैसा केंद्र के पास जाता है। पेट्रोल-डीजल का दाम केंद्र तय करता है, रसोई गैस की कीमत केंद्र तय करताहै। कांग्रेस सरकार में पेट्रोल 60रु का था, आज 110रु का है, कांग्रेस सरकार में गैस सिलेंडर 400रु का था, आज 1200रु का है। प्रधानमंत्री जी, देश अब यह समझ चुका है कि आप अपने मंचों से जनता की पवित्र अदालत में भी झूठ बोलते हैं। अब बरगलाने वाले "जुमलों" से काम नहीं चलेगा। साहस जुटाइए और जनता पर महंगाई व बेरोजगारी का असहनीय बोझ डालने की जिम्मेदारी लीजिए।
इससे पहले प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा था कि, राजस्थान पहला राज्य है जहां कांग्रेस सरकार ने स्वास्थ्य अधिकार को कानून का दर्जा दिया। भविष्य के लिए राजस्थान की जनता को हम गारंटी देते हैं-चिरंजीवी योजना- 50 लाख तक मुफ्त इलाज, 4 लाख सरकारी नौकरियां, कुल 10 लाख नए रोजगार, 500 वाला गैस सिलेंडर 400 में, किसानों को MSP कानून, 2 लाख तक ब्याज मुक्त कर्ज, जातिगत जनगणना, पुरानी पेंशन की कानूनी गारंटी, प्राइवेट स्कूलों में भी 12वीं तक की शिक्षा फ्री, मनरेगा के तहत 150 दिन की रोजगार गारंटी, आवास का अधिकार कानून लाएंगे।
राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान:
राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होगा। वहीं, नतीजे पहले की ही तरह तीन दिसंबर को आएंगे। चुनाव को लेकर बीजेपी-कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों ने एड़ी-चोटी का जोर रही है यहां कई बड़े नेता रैलियां, रोड शोज और सभाएं कर रहे है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।