जयपुर महाखेल के फाइनल में उपस्थित होंगे प्रधानमंत्री
जयपुर महाखेल के फाइनल में उपस्थित होंगे प्रधानमंत्रीSocial Media

PM Modi News: जयपुर महाखेल के फाइनल में उपस्थित होंगे प्रधानमंत्री, राजस्थान पर भाजपा का खास ध्यान

जयपुर,राजस्थान। जयपुर महाखेल का फाइनल मुकाबला 5 फरवरी को राजधानी के चित्रकूट स्टेडियम में खेला जाएगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दोपहर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल होंगे।
Published on

जयपुर,राजस्थान। जयपुर महाखेल का फाइनल मुकाबला 5 फरवरी को राजधानी के चित्रकूट स्टेडियम में खेला जाएगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दोपहर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल होंगे। इस दौरान प्रदेश बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ ही खिलाड़ी और आम जनता भी मौजूद रहेगी। चुनावी साल में राजस्थान को पुनः जीतने के लिए भाजपा बहुत से तरीके अभी से आजमाना शुरू कर चुकी हैं, जिसमे वह बजट सत्र में राजस्थान विधानसभा के अंदर और बाहर कांग्रेस का विरोध और जनता को लुभाने के लिए जनता के बीच शिरकत कर रही है।

राज्यवर्धन सिंह राठौर ने किया था शुभारंभ

सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की ओर से 15 जनवरी से जयपुर लोकसभा क्षेत्र में महाखेल की शुरुआत की गई थी। जिसमें 630 टीमों ने हिस्सा लिया था। जयपुर महाखेल के तहत जयपुर ग्रामीण लोकसभा की कोटपूतली, बानसूर, जमवारामगढ, झोटवाड़ा, विराट नगर, आमेर, शाहपुरा और फुलेरा विधानसभा क्षेत्र के 32 खेल मैदानों 640 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसमे 6 हजार से ज्यादा खिलाड़ी शामिल हुए थे।

महिला और पुरूष टीमों के प्रत्येक विधानसभा में विजेता रहने वाली टीमों को 21000 रुपए, रनरअप टीमों के लिए 11000 रुपए, लोकसभा स्तर पर महिला और पुरूष विजेता टीमों को 51000 रुपए रनरअप टीम को 31000 रुपए से सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही राजस्थान कबड्डी फेडरेशन द्वारा जयपुर महाखेल के 20 सर्वश्रेष्ठ खिलाडियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। ताकि वह भविष्य में भारत और राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर सके।

भाजपा दे रही राजस्थान में खास ध्यान

भाजपा चुनावी साल में सबसे एक्टिव नजर आ रही हैं। पार्टी ने पहले ही राजस्थान में अपना चुनाव प्रचार का अभियान शुरू कर दिया है। इसका पता इस बात से लगाया जा सकता है कि अकेले पीएम मोदी ने ही सिर्फ 5 महीनों में राजस्थान के दौरे किए है और वह फरवरी के महीने के 12 तारीख को भी दिल्ली-मुंबई हाइवे के एक्सटेंशन का उद्घाटन करने राजस्थान आने वाले हैं। कुछ दिनों पहले 28 जनवरी को भगवान देवनारायण के 1111वें प्रकटोत्सव में प्रधानमंत्री मोदी ने भीलवारा का देवनारायण मंदिर के पास महाकाल कॉरिडोर और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर जैसा देवनारायण कॉरिडोर के निर्माण की घोषणा की थी,जिसका टारगेट था गुस्साए हुए गुर्जर समाज को भाजपा की तरफ लेकर आना। चुनावी समय में राजस्थान को लेकर बड़ी घोषणाओं की उम्मीद भी जनता द्वारा लगाई जा रही है। हालांकि राजस्थान भाजपा में भी कांग्रेस जितनी अंतरिक लड़ाई चल रही है जो पार्टी को दिक्कत दे सकता हैं l

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com