स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की तैयारियां शुरू, खुले में कचरा फेंकने और गुटखा थूंकने वालों पर लगेगा जुर्माना
जयपुर,राजस्थान। स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर हेरिटेज नगर निगम ने तैयारीयां चुस्त कर दी है। सफाई की परीक्षा में अव्वल आने के लिए निगम प्रशासन ने 8 टीमों का गठन किया है, जिसमे सभी टीम को स्वच्छ सर्वेक्षण के कंपोनेंट के अनुसार जिम्मेदारी सौंपी है। इसमें ज़ोन उपायुक्तों के साथ अलग-अलग अधिकारी नियुक्त कर दिए है। इस बार सर्वेक्षण की थीम "कचरे से समृद्धि" रखी गई है।
सर्वेक्षण के टोटल अंको में हुई वृद्धि
इस बार स्वच्छ सर्वेक्षण 9500 अंकों का हो रहा है जो पिछली बार 7500 अंक का था। इसके लिए निगम आयुक्त विश्राम मीणा ने अफसरों की अलग-अलग टीम बनाकर उन्हें अलग जिम्मेदारी दी गई हैं। सर्वेक्षण का नोडल अधिकारी उपायुक्त स्वास्थ्य आशीष कुमार को बनाया गया है। वहीं कोर्डिनेशन और डाक्यूमेंटेशन के लिए उपायुक्त अनिता मित्तल, राजस्व अधिकारी सुरेश चौहान, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी सोनिया अग्रवाल और एईएन निधी जैन के अलावा और भी बड़े अफसरों को लगाया गया है। कचरा संग्रहण, परिवहन और निस्तारण की जिम्मेदारी उपायुक्त गैरेज दीपाली भगोतीया के साथ प्रोजेक्ट एक्सईएन महेन्द्र सिंह को दी गई है।
ऐसी स्थिती होने पर काटे जायेंगे सर्वेक्षण में अंक
सड़क पर थूंकने पर सर्वेक्षण में 80 अंक काटे जाएंगे।
शौचालयों में गंदगी मिलने पर पर-250 अंक कटेंगे।
लैंडफिल व एसटीपी साइट सेग्रीगेशन नहीं मिलने पर-700 अंक काटे जाएंगे।
सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग किए जाने पर -150 अंक काटे जाएंगे।
सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा के उपकरण नहीं होने पर-375
स्वच्छ वार्ड रैंकिंग गिरने पर-320 अंक काटे जाएंगे ।
निगम प्रशासन और सिटीजन की ओर से इनोवेशन नहीं होने पर- 200 अंक काटे जाएंगे।
स्वच्छता ऐप डाउनलोड, शिकायत नहीं करने,फीडबैक नहीं देने पर-550 अंक काटे जाएंगे।
स्वच्छता की ब्रांडिंग में प्लास्टिक के उपयोग पर-25 अंक काटे जाएंगे।
यह स्थिती होने पर सर्वेक्षण में मिलेंगे अंक
वार्डों में 95 प्रतिशत से अधिक प्रचार-प्रसार करने पर 25 अंक
वार्डों में 75 से 90 प्रतिशत तक प्रचार-प्रसार पर 20 अंक
वार्डों में 50 से 74 प्रतिशत तक प्रचार प्रसार करने पर 15 अंक
वार्डों में 50 प्रतिशत से कम प्रचार-प्रसार होने पर 10 अंक
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।