जैसलमेर एवं बाड़मेर मे जमकर हुई प्री मानसून की बारिश
जैसलमेर एवं बाड़मेर मे जमकर हुई प्री मानसून की बारिशSocial Media

जैसलमेर एवं बाड़मेर मे जमकर हुई प्री मानसून की बारिश

राजस्थान में जैसलमेर के थार रेगिस्तान में पिछले दो दिनों से जारी प्री मानसून की बरसात ने रेत के समुन्दर में पानी का सैलाब ला दिया।
Published on

जैसलमेर। राजस्थान में जैसलमेर के थार रेगिस्तान में पिछले दो दिनों से जारी प्री मानसून की बरसात ने रेत के समुन्दर में पानी का सैलाब ला दिया। जैसलमेर एवं बाड़मेर में कल शाम से बादल जमकर बरसे एवं खासकर जैसलमेर में प्री मानसून की इस बरसात ने चारों तरफ पानी ही पानी कर दिया। जिले के सम क्षेत्र में हल्की ओला वष्र्टि भी हुई है, लेकिन शहर से लेकर गांवों तक जमकर बरसे बादलों ने लोगों को गर्मी से तो राहत दिलाई ही साथ ही किसानों के चेहरे पर शानदार मुस्कान भी ले आई।

गांवों में कई जगह पुरानी नदियों में पानी आया और जगह-जगह नदियों ने अपने पुराने रास्तों को पहचान कर उस पर तेज बहाव में चलना शुरू कर दिया। इस दौरान जैसलमेर- सम का रास्ता कनोई गांव के पास बंद हो गया। सड़क पर पानी के तेज बहाव के आने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

शहर के विख्यात एवं प्रचीन पेयजल स्त्रोत गड़ीसर झील में जोरदार पानी की आवक हुई है मिली जानकारी के अनुसार जैसलमेर में प्री मानसून की बरसात में जैसलमेर शहर सहित आस पास के इलाको में जमकर मेघ बरसे। करीब दो घण्टे की बरसात में रेगिस्तान में चारो और पानी ही पानी नजर आने लगा, जिले के सम, मोहनगढ़, रामगढ़, रामदेवरा, पोकरण चांधन , फतेहगढ़ ,सांगढ़ आदि क्षेत्रो में जमकर बारिश होने की जानकारी मिली है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com