केंद्र और राज्य सरकार को पेट्रोल डीजल के दाम कम करने चाहिए: प्रताप सिंह खाचरियावास
हाइलाइट्स-
राजस्थान के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का सामने आया बड़ा बयान
प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, केंद्र-राज्य सरकार को पेट्रोल डीजल के दाम कम करने चाहिए
खाचरियावास बोले- नई सरकार है दे दीजिए ज्यादा अच्छा लगेगा
जयपुर, राजस्थान। आज राजस्थान के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का बड़ा बयान सामने आया है, प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) ने कहा कि, केंद्र और राज्य सरकार को पेट्रोल डीजल (Petrol Diesel) के दाम कम करने चाहिए।
नई सरकार है दे दीजिए ज्यादा अच्छा लगेगा: खाचरियावास
राजस्थान के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि "मैं सरकार से विनती करूंगा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 91 डॉलर प्रति बैरल से घटकर 68 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई है। अगर कीमतें इतनी कम हो गई हैं तो पेट्रोल डीजल के दाम कम करने चाहिए। कच्चा तेल बहुत सस्ता हो गया है तो जनता को सीधा कुछ फायदा पहुंचाएं। नई सरकार है दे दीजिए ज्यादा अच्छा लगेगा"
आगे बयान देते हुए राजस्थान के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा- लोकतंत्र में जनता का फैसला स्वीकार करना पड़ता है। ये हमारी बड़ी हार है, हममें क्या कमियां रहीं हम उसे देखेंगे। ये सभी ने देखा है कि ये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लोग पूरा चुनाव सनातन और हिंदू मुसलमान पर लेकर गए। जिस प्रकार से लेकर गए उससे वर्किंग कमजोर होती है कांग्रेस हमेशा काम के आधार पर चुनाव लड़ती है, वोटर को समझदार होना पड़ेगा और काम के आधार पर वोट देना पड़ेगा तो लोकतंत्र और भी मजबूत होगा।
बता दें, राजस्थान में अशोक गहलोत कैबिनेट में मंत्री रहे प्रताप सिंह खाचरियावास के लिए कांग्रेस नेता कहते हैं कि वह पांच साल लगातार सक्रिय रहे थे। इसके बाद भी सिविल लाइंस सीट से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह ने कांग्रेस की हार का वोटर्स पर ही ठीकरा फोड़ दिया था खचारियावास ने कहा था कि वोटर्स ने कांग्रेस के साथ विश्वासघात किया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।