राजस्थान में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू

राजस्थान में पंचायत चुनाव 2020 के तहत छह जिलों के जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए पहले चरण का चुनाव के लिए मतदान आज सुबह शुरू हुआ।
राजस्थान में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू
राजस्थान में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरूSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
1 min read

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में पंचायत चुनाव 2020 (Panchayat Chunav 2020) के तहत छह जिलों के जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए पहले चरण का चुनाव के लिए मतदान आज सुबह शुरू हुआ। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ सभी मतदान केन्द्रों पर सुबह 7.30 बजे मतदान शुरू हुआ। मतदान प्रक्रिया ईवीएम मशीनों से करवाई जा रही है। इसके लिए लगभग दस हजार ईवीएम मशीनें (EVM Machines) का प्रयोग किया गया है। सूत्रों के अनुसार मतदान के शुरुआत में मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की लंबी लाइनें देखी गई। सभी स्थानों पर शांति पूर्ण मतदान चलने की सूचना हैं।

गौरतलब है कि जयपुर (Jaipur) , जोधपुर (Jodhpur) , भरतपुर (Bharatpur) , सवाईमाधोपुर (Sawai Madhopur) , दौसा (Dausa) और सिरोही (Sirohi) जिले की 25 पंचायत समितियों के 521 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान करवाया जाएगा। 521 पंचायत समिति सदस्यों के लिए 1721 उम्मीदवारों ने दावेदारी पेश की। प्रथम चरण में लगभग 10 हजार ईवीएम मशीनों (EVM Machines) का इस्तेमाल किया गया है।

राज्य चुनाव आयुक्त पी एस मेहरा (P S Mehra) ने बताया कि पहले चरण में 3599 मतदान केंद्रों पर 26 लाख 55 हजार 849 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इसमें 14 लाख 11 हजार 217 पुरुष, 12 लाख 44 हजार 623 महिला एवं नौ अन्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com