पूर्वी राजस्थान के किसानों को पीएम मोदी का तोहफा
पूर्वी राजस्थान के किसानों को पीएम मोदी का तोहफाAkash Dewani - RE

Rajasthan News: पूर्वी राजस्थान के किसानों को पीएम मोदी का तोहफा, ERCP को लेकर किया बड़ा ऐलान

Rajasthan News: केंद्र सरकार ने राजस्थान के 13 पूर्वी जिलों को पीने और सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने के लिए दो परियोजनाओं का उपहार देने की घोषणा की है।
Published on

दौसा, राजस्थान। केंद्र सरकार ने राजस्थान के 13 पूर्वी जिलों को पीने और सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने के लिए दो परियोजनाओं उपहार देने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना और पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी लिंक को मर्ज करने का एक बड़ा प्रस्ताव तैयार किया है।

दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे के उद्घाटन समारोह में कही यह बड़ी बात

पीएम मोदी राजस्थान के दौसा जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड का उद्घाटन करने के लिए कल से थे, जहां उन्होंने उद्घाटन करने के बाद जनसभा में कई अहम मुद्दों पर भाषण दिया और कुछ घोषणाएं भी की।

उन्होंने कहा कि

"राजस्थान में पानी की कमी की समस्या का समाधान करना भाजपा सरकार की प्राथमिकता है। हम राजस्थान के 13 पूर्वी जिलों को पीने और सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश और राजस्थान सरकार सामने पानी की किल्लत को दूर करने का प्रस्ताव रखा है जिसे एक समिति द्वारा प्राथमिकता के रूप में सूचीबद्ध किया गया है जो इस तरह की परियोजनाओं की देखभाल करती है। एक बार जब दोनों सरकारें एक-दूसरे से सहमत हो जाती हैं, तो केंद्र सरकार इसे आगे बढ़ाने पर विचार करेगी।"

प्रधामंत्री की रैली में पूर्वी राजस्थान नहर योजना(ERCP) के बहुत से लाभार्थी भी आए थे। ERCP को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने को लेकर पहले ही केंद्र और राजस्थान राज्य सरकार के बीच अनबन बनी हुई है। केंद्र सरकार ने इसे राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने से इंकार कर दिया है लेकिन उसके बाद भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कल वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन स्थल पर जुड़कर पीएम मोदी से ERCP को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने की दोबारा अपील की है।

दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेवे के खंड के उद्घाटन के बाद 5940 करोड़ की परियोजनाओं की घोषणा

दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे के एक खंड को राष्ट्र को समर्पित करते हुआ पीएम मोदी ने समारोह में 5,940 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखी। उद्घाटन समारोह में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह, केंद्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह शेखावत मौजूद थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com