राजस्थान। सूरमाओं की धरा को कांग्रेस ने दंगाइयों का खुला मैदान बना दिया है। PFI एक आतंकी संगठन है, भारत सरकार ने इस पर प्रतिबंध लगाया हुआ है, लेकिन कोटा में PFI का जुलूस निकलता है और कांग्रेस सरकार सोई हुई है। तुष्टिकरण की गुलाम कांग्रेस सरकार आतंक परस्तों से डरती है और राजस्थान का भला चाहने वालों पर कार्रवाई करती है। राम नवमी और हनुमान जयंती के जुलूस रोके जाते हैं लेकिन PFI की रैली पूरी शान से कराई जाती है। जितने समय तक कांग्रेस रहेगी बर्बादी करेगी। यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोटा में आयोजित जनसभा के दौरान कही है। प्रधानमंत्री ने मंगलवार को कोटा के अलावा बारां और करौली में भी जनसभा की है। जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने अशोक गहलोत समेत कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा के अलावा राजस्थान के जयपुर में रोड शो भी किया।
प्रधानमंत्री मोदी की बारां में जनसभा :
पीएम मोदी ने कहा, 11-12 बजे सभा करना मुश्किल होता है जिले के कार्यकर्ताओं को बधाई। जनता को कोटि-कोटि नमन। मैं माताओं को देख रहा हूँ। रसोई घर छोड़कर राजस्थान का भाग्य बनाने इतनी बड़ी संख्या में आना, दिखाता है राजस्थान में परिवर्तन की भावना कितनी मजबूत है।
कांग्रेस परिवारवाद, तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार की प्रतीक :
पीएम मोदी ने कहा, भारत की आजादी को 75 वर्ष पूरे हो गए हैं। हमारे सामने विकसित भारत का लक्ष्य है। राजस्थान के विकास से ही ये संभव है। जब तक परिवारवाद, तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार जैसे बुराई है देश के विकास में बाधा आती रहेगी। कांग्रेस इन तीनों बुराइयों की प्रतीक है। आज कल राजस्थान में लाल डायरी के पन्ने खुलने लगे हैं। जैसे-जैसे पन्ने खुल रहे हैं जादूगर के चेहरे की हवाइयां उड़ रही हैं। इस डायरी में लिखा है कि, कैसे पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस ने आपके जल-जंगल-जमीन को बेचा है। सोरसन गोडावण अभ्यारण में क्या हुआ ये आप मुझसे ज्यादा जानते हैं। अवैध खनन के तार किससे जुड़ रहे हैं सभी को पता है।
भाया रे भाया, खूब खाया :
PM मोदी ने कहा, कांग्रेस के एक विधायक ने अपने मंत्री के लिए कहा है, भाया रे भाया, खूब खाया..., एक गाँव तो पूरा ही खाया। कांग्रेस में मंत्री हो या विधायक सब बेलगाम हैं। राजस्थन की जनता त्रस्त है। कांग्रेस ने जनता को अपराधियों, भ्रस्टाचारियों के हवाले कर दिया है। राजस्थान का बच्चा-बच्चा बोल रहा है, गेहलोत जी को नी मिले वोट जी...कुछ बच्चों के वीडियो भी ये कहते हुए वायरल हुए हैं।
झबड़ा दंगों का मुख्य आरोपी सीएम आवास पर रेड कार्पेट पर चलता है :
पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस के समर्थन से समाज विरोधी ताकतों के हौसले बुलंदी पर हैं यहाँ सरे आम आदमी का गला काटा जा रहा है, जश्न मनाया जा रहा है। नौजवान दलित युवकों के साथ यहाँ क्या हो रहा है सभी जानते हैं। कांग्रेस की सरकार में झबड़ा और गंगधार में क्या हुआ ये भी कोई भूल सकता है क्या, हर त्यौहार पर दंगा और कर्फ्यू। क्या इन दंगाइयों को सजा नहीं होनी चाहिए थी। झबड़ा दंगों का मुख्य आरोपी सीएम आवास पर रेड कार्पेट पर चलता है।
कांग्रेस के मंत्री बहन-बेटियों के साथ अत्याचार करने वालों के साथ :
पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस के मंत्री बहन-बेटियों के साथ अत्याचार करने वालों के साथ खड़े होते हैं। बीते पांच सालों में राजस्थान में बलात्कार के मामलों में गंभीर वृद्धि हुई है। कांग्रेस सरकार के मंत्री विधानसभा में खड़े होकर ऐसे अपराधियों को संरक्षण देते हैं। जब हमारी बेटियां सुरक्षा के लिए सरकार को पुकार रही थी तो सरकार कह रही थी झूठे आरोप मत लगाओ। राजस्थान सरकार को बहन बेटियों के आँसू देखने की भी फुर्सत नहीं है।
जो सरकार जान की सुरक्षा नहीं कर सकती उसे बने रहने का क्या हक़ :
पीएम मोदी ने कहा, क्या हमारे देश-राजस्थान में ऐसे संस्कार है कि, कोई बेटी फर्जी मामले दर्ज करवाए। ये कैसी भाषा है...जो सरकार जान-माल की सुरक्षा नहीं कर सकती ऐसी सरकार को बने रहने का क्या हक़। कांग्रेस की नीतियों के कारण आज राजस्थान उन राज्यों में से एक है जहां बेरोजगारी और महंगाई सबसे अधिक है। राजस्थान में भाजपा सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम किया था, लेकिन कांग्रेस सरकार ने टैक्स वापस बढ़ाकर लोगों की जेब काट ली है।
कांग्रेस का दोगलापन और फरेब :
पीएम मोदी ने कहा, राजस्थान में कांग्रेस की लुटेरी सरकार जनता से किस तरह खिलवाड़ करती है, ये भी राजस्थान के लोग भलीभांति जानते हैं। कांग्रेस ने यहां बिजली के बिल कम करने की बात कही थी, लेकिन अब राजस्थान के हजारों भाई बहनों को गहलोत सरकार बिजली बिल की रिकवरी के नोटिस भेज रही है। यही कांग्रेस का दोगलापन और फरेब है।
पेपर लीक माफिया ने गरीब के इन सपनों को चकना चूर किया :
पीएम मोदी ने कहा, हर गरीब के आँखों में बेहतर भविष्य का सपना होता है। कांग्रेस के पेपर लीक माफिया ने गरीब के इन सपनों को चकना चूर किया है। एक-एक पेपर लाखों में बेचा है। कांग्रेस ने अधिकारियों के तबादलों से जो काला धन इकट्ठा किया है वो जयपुर के लॉकर से मिल रहे हैं। कांग्रेस को न राजस्थान की चिंता है न जनता की। इन्हे तो बस अपने लॉकर की चिंता है। मोदी का वादा है एक-एक लॉकर खुलेगा और लॉकर वाला लॉकअप में होगा। नोटों के ढेर और सोने की ईंटें...। सभी को याद होना चाहिए ये सोना आलू से नहीं निकल रहा है। ये काला सोना, जादूगर जी को सोने नहीं दे रहा है। अभी तो ये शुरुआत है, ट्रेलर है, पूरी फिल्म अभी बाकी है। 3 दिसंबर के बाद ये जांच और तेज हो जाएगी।
प्रधानमंत्री ने कोटा में भी जनसभा को संबोधित किया।
कांग्रेस सरकार का काउंटडाउन शुरू :
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, राजस्थान की कांग्रेस सरकार का काउंटडाउन शुरू हो गया है। जादूगर अब दुनिया भर का काला जादू कर ले, राजस्थान की जनता की ताकत के सामने कोई जादू नहीं चलेगा। 3 दिसंबर को कोंग्रस छू- मंतर हो जाएगी। राजस्थान की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जनता में जैसा गुस्सा है वैसा मैंने कहीं नहीं देखा। राजस्थान का जन-जन कांग्रेस से मुक्ति चाहता है।
चम्बल रिवर फ्रंट में कैसे-कैसे घोटाले किये हैं वो किसी से छुपा नहीं :
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कांग्रेस ने चम्बल रिवर फ्रंट में कैसे-कैसे घोटाले किये हैं वो किसी से छुपा नहीं है। लोगों पर दबाव बना कर जिन घंटों को जबरन खुलवाने की कोशिश की उसने एक मजदूर और इंजीनियर का जीवन चीन लिया। राजस्थान में बनने वाली भाजपा सरकार इसकी जांच कराकर न्याय दिलवाएगी।
जादूगर के एक मंत्री की हरकत कल से पूरा देश देख रहा :
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, जादूगर के एक मंत्री की हरकत कल से पूरा देश देख रहा है। एक माता-बहन को पैसे का लालच देकर वोट खरीदने की कोशिश हो रही थी। मैं सार्वजानिक रूप से उन महिलाओं की सराहना करता हूँ जिन्होने न केवल पैसे लौटाए बल्कि इस मंत्री की टोली को भी वापस लौटा दिया।
राजस्थान आज बेरोजगारी के मामले में अग्रणी :
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कोटा शिक्षा की नगरी हैं। कोटा से बेहतर कौन जानता है कि, सपना क्या होता है ? ऐसी कोई परिक्षा या पेपर नहीं जिसे कांग्रेस ने बेचा नहीं। पेपर लीक माफिया युवाओं के सपनों पर भारी पड़ गया है। राजस्थान आज बेरोजगारी के मामले में अग्रणी है। मोदी की गारंटी है हर लॉकर टूटेगा।
प्रधानमंत्री मोदी की करौली में जनसभा।
3 दिसंबर जादूगर ही छू मंतर :
PM मोदी ने कहा, भक्त प्रहलाद की पवित्र भूमि में सभी को शत-शत नमन। मैं तय नहीं कर पा रहा हूँ कि, चुनाव सभा में आए हैं या विजय सभा में। करौली और धौलपुर जादूगर को साफ़ सन्देश दे रहा है, 3 दिसंबर जादूगर ही छू मंतर। कांग्रेस के पीएम ने खुद स्वीकारा था, कि, दिल्ली से एक रुपए भेजते हैं गाँव जाते-जाते 15 पैसा हो जाता है। इसका मतलब 85 पैसा गायब हो जाता है। वो कौनसा पंजा था जो 85 पैसे ले जाता था। जनता ने ठान लिया है अब कांग्रेस को वापस नहीं आने देना है।
जादूगर कुछ ही दिनों तक सीएम की कुर्सी पर :
पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस के जादूगर कुछ ही दिनों तक सीएम की कुर्सी पर हैं। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद हर त्यौहार पर दंगे हुए हैं। हर साल कोई न कोई बड़ा दंगा जरूर हुआ है। सालअक्टूबर 2019 में टोंक में, 2020 में डोंगरपुर, 2021 में झालवार और बाड़ा में फिर 2022 में जोधपुर और करौली को दंगों की आग में झोंक दिया। नए साल की शोभा यात्रा के दौरान पिछले साल जो हुआ क्या उसे भुलाया जा सकता है। पत्थरबाजी में कितने ही लोग घायल हुए, व्यापार चौपट हुआ।
महिला अपराध की घटनाएं जब याद आती है तो सर शर्म से झुंक जाता है :
पीएम मोदी ने कहा, ये हमले रुकते इसलिए नहीं है क्योंकि दंगों के आरोपी सीएम आवास और दावत लेते हैं। इस तरह क्या कांग्रेस आम जन की रक्षा कर सकती है। कानून के अभाव में महिलाओं को सबसे ज्यादा नुकसान होता है। राजस्थान के कोने-कोने में यही हुआ है। महिला अपराध की घटनाएं जब याद आती है तो सर शर्म से झुंक जाता है। यहाँ सरकार ने अपराधियों को छूट दे रखी है। मुझे बहुत दुःख होता है, यहाँ के मुख्यमंत्री को लाया कहाँ से गया है? मुख्यमंत्री के पक्के दरबारी मर्दों को बदनाम करने में लगे हैं। इनके दरबारी सार्वजानिक रूप से कहते यहीं ये मर्दों की भूमि है बलात्कार स्वाभाविक है। क्या ये राजस्थान के मर्दों का अपमान नहीं हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।