हाइलाइट्स :
राजस्थान के सीकर में PM नरेंद्र मोदी
विभिन्न विकास परियोजनाओं की दी सौगात
किसानों के लिए ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स का लोकार्पण
CM अशोक गहलोत बीमार चल रहे, उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना: PM
राजस्थान, भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को राजस्थान के सीकर में है। यहां उन्होंने विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात दी है। इस दौरान उन्होंने राजस्थान में 5 मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण, 7 मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास और 6 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण किया।
किसानों के लिए ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स का लोकार्पण :
सीकर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान PM मोदी ने अपने संबोधन में कहा- मेरा सौभाग्य है कि वीरों की भूमि शेखावटी से देश के लिए अनेक विकास परियोजनाओं को शुरू करने का अवसर मिला है। आज यहां से देश के करोड़ों किसानों को पीएम-किसान सम्मान निधि के तहत करीब 18 हजार करोड़ रुपये भेजे गए हैं। आज देश में सवा लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्रों की शुरूआत की गई है। आज 1.5 हजार से अधिक APO के लिए हमारे किसानों के लिए ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स का लोकार्पण भी हुआ है।
आज ही देश के किसानों के लिए एक नया यूरिया गोल्ड भी शुरू किया गया है। इसके अलावा राजस्थान के अलग-अलग शहरों को नए मेडिकल कॉलेज और एकलव्य स्कूल का उपहार भी मिला है। मैं देश के लोगों को, राजस्थान के लोगों को और खासकर किसानों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
हमारी सरकार देश के किसान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। किसान का सामर्थ्य, किसान का परिश्रम, मिट्टी से भी सोना निकाल देता है। इसलिए सरकार देश के किसान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।
प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र पर ही किसानों को बीज भी मिलेगा और खाद भी। इसके अलावा खेती से जुड़े औजारों और दूसरी मशीनें भी इस केंद्र पर मिला करेंगी। ये सेंटर खेती से जुड़ी हर आधुनिक जानकारी किसीनों को देंगे।
हमारी सरकार कैसे अपने किसान भाइयों के पैसे बचा रही है इसका एक उदाहरण यूरिया की कीमतें भी हैं। हमारी सरकार ने कोरोना और रूस-यूक्रेन युद्ध का असर किसानों पर नहीं पड़ने दिया। आज देश में यूरिया की जो बोरी 266 में देते हैं वही बोरी पाकिस्तान में करीब 800 में मिलता है, बंग्लादेश में 720 और चीन में 2100 की मिलती है। अमेरिका में यूरिया की यही बोरी 3,000 से ज्यादा की मिल रही है।
CM अशोक गहलोत बीमार चल रहे हैं, उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना :
इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि, राजस्थान के मुख्यमंत्री श्रीमान अशोक गहलोत जी कुछ समय से बीमार चल रहे हैं, उनके पैरों में कुछ तकलीफ है। आज इस कार्यक्रम में आने वाले थे लेकिन उस कठिनाई के कारण नहीं आ पाए हैं। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।