PM Modi Rally Live
PM Modi Rally Live : पीएम मोदी पहुंचे सक्ती, कुछ ही देर में जनसभा को करेंगे सम्बोधितRaj Express

PM Modi Rally Live : सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए लोग नहीं समझते गरीब माँ का दर्द - PM मोदी

PM Modi Rally Live : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ में जांजगीर चांपा के बाद महासमुंद में जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे है।

हाइलाइट्स

  • पीएम मोदी ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जनसभा को किया सम्बोधित।

  • कहा - कांग्रेस से दिल्ली का भरोसा टूट गया तो छग कैसे भरोसा करें।

कांग्रेस के लोग नहीं समझते गरीब माँ का दर्द - PM मोदी

पीएम मोदी ने महासमुंद में कहा कि, कांग्रेस कभी गरीब की पीड़ा नहीं समझती। सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए लोग गरीब माँ का दर्द नहीं समझते। मोदी समझ सकता है क्योंकि मोदी गरीबी को जीकर आया है। कांग्रेस साठ साल तक तक राज किया लेकिन उसने कभिओ नहीं सोचा गरीब का पेट भर रहा है या नहीं लेकिन बीजेपी सरकार ने मुफ्त राशन देने की योजना शुरू की।

PM Modi Rally Live
PM Modi Rally LiveRaj Express

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, कांग्रेस कहती थी कि, अगर दिल्ली से लाभ का एक रूपया चलेगा तो लाभार्थी तक पहुंचते- पहुंचते तक 15 पैसा बचेगा, मैं पूछना चाहता हूँ कि, बाकि का 85 पैसा कौन-सा पंजा खा जाता था। जब आपने मोदी को सेवा का अवसर तो सबसे पहले इनकी लूट की दूकान पर ताला लगाया। जन-जन के खाते खुलवाए। इन खातों में सीधे पैसे पहुंचे तो बिचौलियों को पैसे खाने मिलते ही नहीं।

छत्तीसगढ़ से माओवाद को जड़ से करूँगा ख़त्म - PM मोदी

पीएम मोदी ने महासमुंद में कहा कि, कांग्रेस ने हमेशा विकास को पटरी से उतारने का काम किया है। कांग्रेस और विकास कभी साथ चल ही नहीं सकते। कांग्रेस जहाँ सत्ता में रही वहां भ्रष्टाचार और हिंसा चरम पर रही है। कांग्रेस अपना भ्रष्टाचार छुपाने के लिए कांग्रेस हिंसा को बढ़ावा देती रही। बीजेपी सरकार ने प्रदेश में नक्सली हिंसा और भ्रस्टाचार दोनों को काबू किया है। मैं गारंटी देता हूँ कि, माओवाद को छत्तीसगढ़ से जड़ से ख़त्म करूँगा। जब नियत सही होती है तो नतीजे भी सही मिलता है।

छत्तीसगढ़ में रेल, सड़क और इंटेरनेट का तेजी से विकास

पीएम मोदी ने महासमुंद में कहा कि, मैंने जब भी कुछ मांगा है मुझे छत्तीसगढ़ ने कभी निराश नहीं किया है मेरी झोली भर दी है। मैं दिन-रात सेवा करता रहता हूँ, मैं अपने लिए नहीं बीते दस साल से मैं आपके लिए जीता रहा हूँ। इन दस साल में छत्तीसगढ़ में मेडिकल कॉलेज, स्कूल, बिजली नक्सलियों का सफाया ऐसे कई काम किये है। कांग्रेस के समय में इंफ्रास्त्रकार के लिए ऐसे कोई काम नहीं होते थे। मैं गारंटी दे रहा हूँ चार जून को नतीजे आने के बाद रेल, सिंचाई, सड़क और इंटेरनेट का तेजी से विकास किया जाएगा। इससे जुड़ी साडी जानकारियां विष्णुदेव की सरकार दिल्ली भेज रही है।

कांग्रेस से दिल्ली का भरोसा टूट गया तो छग कैसे भरोसा करें -PM मोदी

PM Modi Rally Live : पीएम मोदी ने महासमुंद में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि, 19 अप्रैल को बस्तर सीट पर मतदान हुआ, देश के कई राज्यों में मतदान हुआ और मतदान में साफ़ हो गया कि, देश एक मजबूत सरकार बनाना चाहता है, इसलिए जनता ने बीजेपी पर भरोसा दिखाया है। दूसरी तरफ INDI गठबंधन वाले है उनकी आपस में ही लड़ाई चल रही है। कुछ दिन पहले INDI गठबंधन की रैली हुई थी जिसमें सभी ने एक-दूसरे के सर फोड़े है। कांग्रेस की स्थिति ऐसी है कि, कांग्रेस के शाही परिवार के लोग भी कांग्रेस को वोट नहीं देंगे क्योंकि शाही परिवार दिल्ली में रहता है और वहां कोई कांग्रेस का उम्मीदवार ही नहीं है। जिस कांग्रेस से दिल्ली का भरोसा टूट गया हो उस पर छत्तीसगढ़ कैसे भरोसा कर सकता है।

महासमुंद जनसभा में पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र छत्तीसगढ़ में जांजगीर चांपा के बाद महासमुंद में जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे है। इस दौरान उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने पीएम मोदी का स्वागत किया है।

घोटालों की तेजी से हो रही जांच से कांग्रेस बौखलाई

PM Modi Rally Live : पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस कहातिओ है हम मोदी का सिर फोड़ देंगे। इनको बताओं कोई मेरा कुछ नहीं कर सकता जब तक माताएं बहनें मेरा रक्षा कवच है। कांग्रेस वालों ने पूरी मोदी समाज पूरे साहू समाज को गालियां दी थी। कांग्रेस के नेता मोदी के मरने के नाम की माला जप रहे है। यह बौखलाहट मोदी की नहीं है यह महादेव ऐप, CGPSC घोटाला, कोयला, शराब घोटाला की तेजी से हो रही जांच की बौखलाहट है। बीजेपी कहती है भ्रष्टाचार हटाओं वो कहते भ्रष्टाचारी बताओं। पोलिंग बूथ जीतना है, आपका बीजेपी को एक वोट विकसित भारत बनाने में सहायक होगा।

मेरा भारत मेरा परिवार

PM Modi Rally Live : पीएम मोदी ने कहा, छत्तीसगढ़ में तेंदूपत्ता संग्राहकों वडी गई गारंटी भी पूरी हुई है अब मोदी की गारंटी है यह पैसा किसान भाइयों-बहनों को मिलता रहेगा, बीजेपी सरकार खेती में भी बहनों की भागीदारी को कई गुना बढ़ाने में जुटी हुई है। ड्रोन क्रांति आने वाली है उसका नेतृत्व आदिवासी बहनें करेंगी। इसके लिए सरकार उन्हें ड्रोन दे रही है और उसे चलाने के लिए ट्रैंनिंग दी जा रही है। मोदी की गारंटी है कि, 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाएंगे। बीजेपी सरकार जो कहती है वो केहकर द्विख्याति है। कई परिवारो को पक्के घर मिले है, नल कनेक्शन, उज्जवला कनेक्शन दिए है। मेरे लिए आप ही मेरा परिवार हो। मेरा भारत मेरा परिवार। आपके सुख दुःख की चिंता करना मेरा काम है।

कांग्रेस ने गरीबों हटाओं का नारा दिया और नेताओं की तिजोरी भरी

PM Modi Rally Live : पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति उसके डीएनए में है। कांग्रेस तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति करने के लिए किसी भी पिछड़े, आदिवासी का हक़ को छीनने के लिए तैयार है। कांग्रेस ने 60 साल तक गरीबों हटाओं का नारा दिया और नेताओं की तिजोरी भरी, लेकिन मोदी ने नारा नहीं दिया और नाता जोड़ा है। जब नियत सही होती है उसके नतीजे भी सकहि होते है। हमारे पिछले दस साल का ट्रैक रिकॉर्ड यही है हम जो कहते है उसे पूरा करके रहते है।

कांग्रेस खुद को मानती है राम से भी बड़ा - पीएम मोदी

PM Modi Rally Live : पीएम मोदी ने कहा, रामनामी समाज अपनी भक्ति और श्री राम के प्रति समर्पण और प्रकृति प्रेम के लिए जाने जानते है। कहते है रामनामी समाज के पूर्वजों ने पहले ही बता दिया था कि, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कब होगी। अयोध्या के राम मंदिर की उम्मीद जब पूरा देश छोड़ चूका था तब बीजेपी सरकार ने मंदिर बनवाकर सबको चौंका दिया। कांग्रेस के लोग हम पर तंज करते थे। हर चुनाव में पूछते थे कब बनेगा मंदिर और नारा देते थे मंदिर वहीं बनाएंगे तारिख भी नहीं बताएंगे। हमने उन्हें तारीख, समय के साथ निमंत्रण भी दिया लेकिन कांग्रेस के सातवें आसमान के अहंकार ने उसे ठुकरा दिया, यह माता सबरी और छत्तीसगढ़ का अपमान है। कांग्रेस खुद को प्रभु राम से भी बड़ा मानती है।

मेरे लिए एक घंटे का समय निकालिए

PM Modi Rally Live : पीएम मोदी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि, आपने विधानसभा चुनाव में हमें अपना आशीर्वाद दिया इसके लिए हृदय से बहुत आभार व्यक्त करता हूँ। अब मैं फिर से आपका आशीर्वाद लेने आया हूँ। पिछले दस सालों में अपना देश बहुत आगे आया है, लेकिन अभी और भी काम बचा है। मैं बिना छुट्टी लिए सिर्फ आपके लिए काम करता रहता हूँ। आपको मेरे लिए एक घंटा तो निकलना चाहिए कि नहीं। आने वाली 7 मई को आप लोग मेरे लिए एक घंटे का समय निकालकर मतदान कीजिये और बीजेपी प्रत्याशियों को दिल्ली भेजिए।

पीएम मोदी पहुंचे सक्ती, कुछ ही देर में जनसभा को करेंगे सम्बोधित

PM Modi Rally Live : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के सक्ती पहुंच गए है। इस दौरान पीएम मोदी का स्वागत सीएम साय ने किया। कुछ ही देर में पीएम मोदी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

PM Modi Rally Live
PM Modi Rally LiveRaj Express

मैं 24 बाय 7 2047 के लिए काम कर रहा हूँ

पीएम मोदी ने कहा कि, कांग्रेस ने राजस्थान के कई प्रोजेक्ट्स को पास नहीं होने दिया। इसका लाभ यहाँ के सभी किसानों को होगा। यहाँ गेंहू के समर्थन मूल्य को भी बढ़ाया। कांग्रेस को आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से भी एलर्जी है। यह बीजेपी है जो पूरे देश में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर बना रही है। यह राजस्थान में मेरी आखिरी सभा है। 26 अप्रैल को अगले चरण का मतदान है। बीते दिनों में राजस्थान के कई क्षेत्र में जाने का मौका मिला है। गर्मी के दिन है, शादी व्याह का माहौल है, लेकिन हम देश के प्रति अपने दायित्वों को न भूलें। 26 अप्रैल को भारी मतदान और बीजेपी को आशीर्वाद मिलने की कामना करता हूँ। आपका आशीर्वाद में पूँजी है और आपके सपने मेरे अपने है। इसलिए 24 बाय 7 मैं 2047 के लिए काम कर रहा हूँ और अभी तक जो काम आपने देखा है बीजेपी सरकार का वो तो बस एक ट्रेलर है। अगले पांच वर्षों में हमें राजस्थान समेत देश को और भी आगे ले जाना है। यह जौनपुरिया जी साधारण इंसान नहीं है ये जहाँ भी जाते है वहां जान भर देते है। मोदी यहाँ आपका वोट लेने आया है। मैं सर झुककर क्षमा मांगता हूँ मुझे जल्दी जाना है, लोग अभी तक सभा में शामिल होने के लिए आ ही रहे है लेकिन में इन्तजार नहीं कर सकता, मैं क्षमाप्रार्थी हूँ।

PM Modi Rally Live
PM Modi Rally Live Raj Express

धर्म के नाम पर आरक्षण को बांटा चाहती है कांग्रेस

PM Modi Rally Live : पीएम मोदी ने आगे कहा कि, 2011 में कांग्रेस ने देश में मुस्लिम समुदाय को आरक्षण देने का प्रयास किया। वोट बैंक की राजनीति के लिए SC, ST के रिजर्वेशन को छीनकर दुसरे समुदाय को देने की साजिश रची। ये सब संविधान की मूल भावना के खिलाफ था लेकिन कांग्रेस ने संविधान की परवाह नहीं की। जब कर्नाटक में हमें मौका मिला तो हमने मुस्लिम कोटा सबसे पहले ख़त्म किया। और जिनका हक़ था उसे सुरक्षित किया। इस फैसले से कांग्रेस आगबबूला हो गई। कांग्रेस और इंडी गठबंधन जब सत्ता में था तो दलितों और पिछड़ों के हक़ में सेंधमारी करके उनके ख़ास जमात को अलग से आरक्षण देना चाहते थे जबकि संविधान इसके खिलाफ है। यह हक़ बाबा साहेब ने दलित और पिछड़ों को दिया जो कांग्रेस वाले मुस्लिम समुदाय को देना चाहते है।

PM Modi Rally Live : पीएम मोदी ने आगे कहा कि, मैं कांग्रेस को पूछना चाहता हूँ क्या कांग्रेस यह ऐलान करेगी कि, संविधान में SC, ST के रिजर्वेशन को कम करके मुसलामानों को नहीं बाटेंगे। पहले देश की जनता को यह वादा करों। कोंग्रेसी आये तो उनसे पूछों कर्नाटक और आंध्रप्रदेश में इन्होने मजहब के आधार पर आरक्षण बांटने का खेल क्यों खेला था। मैं आपको एक गारंटी दे रहा हूँ दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण न ख़त्म होगा और न धर्म के नाम पर बांटने दिया जायेगा। 2020 में आरक्षण की संवैधानिक समयसीमा ख़त्म हो रही थी तो इसे और दस साल के लिए बढ़ा दिया गया। कांग्रेस कभी भी विकास के मुद्दे पर चुनाव नहीं लड़ती।

कांग्रेस ने संविधान के साथ की खिड़वाड़ करने की कोशिश

PM Modi Rally Live : पीएम मोदी ने आगे कहा कि,कांग्रेस पार्टी ने संविधान के साथ खिड़वाड़ करने की कोशिश की है। जब संविधान बना तो धर्म के आधार पर आरक्षण का घोर विरोध हुआ था। ताकि SC, ST OBC समुदाय को सुरक्षा मिल सके। मनमोहन सिंह ने कहा था कि, मुस्लिमों का देश के संविधान पर पहला हक़ है। इस सभा में मुख्यमंत्री के नाते मैं भी मौजूद। था। यह इकलौता बयान नहीं है। कांग्रेस की राजनीति शुरू से ही तुष्टिकरण और वोट बैंक की रही है। 2004 में जब कांग्रेस की सरकार बनी तो सबसे पहले आंध्रप्रदेश में SC, ST के रिजर्वेशन में कमी करके मुस्लिम समुदाय को आरक्षण देने का प्रयास किया। यह एक पायलेट प्रोजेट था जिसे कांग्रेस पूरे देश में आजमाना चाहती थी। 2004-2010 के बीच कांग्रेस ने चार बार मुस्लिम रिजर्वेशन लागू करने की कोशिश की लेकिन कानूनी अड़चन और सुप्रीम कोर्ट की जागरूकता के कारण कांग्रेस के मंसूबें पूरे नहीं हुए।

बाजरे के डब्बे का भी होगा एक्सरे

PM Modi Rally Live : पीएम मोदी ने आगे कहा कि, कांग्रेस के मैनिफेस्टो में लिखा है कि, सभी लोगों की संपत्ति का सर्वे किया जायेगा। स्त्री धन मंगलसूत्र सबका सर्वे होगा और कांग्रेस नेता ने तो भाषण में कहा, एक्सरे किया जाएगा, मतलब अगर आपने बाजरे के डब्बे में कुछ रखा है तो उसका भी एक्सरे होगा और उसके बाद जरुरत से ज्यादा सम्पति होगी तो आपसे वो संपत्ति ले लेंगे और फिर बाँट देंगे। क्या आपको यह मंजूर होगा। राजस्थान में एक भी पंजा बचाना नहीं चाहिए।

कांग्रेस अपनी नीतियों को छुपाने में लगी

PM Modi Rally Live : पीएम मोदी ने आगे कहा कि, कुछ दिन पहले जब मैं राजस्थान आया था तो एक सत्य मैंने देशवासियों के सामने रखा था जिसके बाद कांग्रेस और INDI गठबंधन के लोगों में ऐसी भगदड़ मची है। मैंने कहा कि, कांग्रेस आपकी संपत्ति छीनकर उनके खास लोगों को बांटने की साजिश रची है। मैंने कांग्रेस की वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति का पर्दाफाश किया तो उनको इतनी मिर्ची लगी है कि, वो अब मोदी को गालियां देने लगे है। आखिर कांग्रेस सच्चाई से इतना डरती क्यों है क्यों? अपनी नीतियों को छुपाने में लगी है। आपका हिडन एजेंडा बाहर आ गया तो काँप रहे हो। हम आपसे सीधा मुकाबला करने के लिए तैयार है।

कांग्रेस ने शोभायात्रा में पत्थरबाजी करने वाले को दिया संरक्षण

PM Modi Rally Live : पीएम मोदी ने कहा कि, जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा के निमंत्रण को ठुकराएंगे तो कांग्रेस कार्यकर्ता हनुमान चालीसा पढ़ने वालों को पीटेंगे की नहीं। कुछ दिन पहले ही रामनवमी बीती है। कांग्रेस के जाने के बाद पूरे राजस्थान में चुनावी माहौल होने के बाद भी बड़ी शांति से शोभायात्रा निकली है। कांग्रेस ने तो रामनवमी पर प्रतिबन्ध लगा दिया था। जिसकी लड़ाई हमारे नेता किरोड़ीलाल लड़ते थे। शोभायात्रा में पत्थरबाजी करने वाले को संरक्षण दिया था लेकिन अब बीजेपी सरकार आने के बाद किसी की हिम्मत नहीं है कि, कोई आपकी आस्था पर सवाल उठा दें। अब आप चैन से रामनवमी मनाएंगे और हनुमान चालीसा भी गाएंगे यह बीजेपी की गारंटी है।

कांग्रेस के राज में हनुमान चालीसा पढ़ना भी गुनाह

PM Modi Rally Live : पीएम मोदी ने कहा, आज मुझे एक तस्वीर याद आ रही है, वो तस्वीर है कांग्रेस के शासन वाले कर्नाटक की। वहां एक छोटी दुकानवाला सिर्फ इसलिए पीटा गया क्योंकि वह अपनी दूकान में बैठकर हनुमान चालीसा सुन रहा था। अब आप कर्नाटक की सरकार के काम करने का तरीका देखिये। आप कल्पना कर सकते है कांग्रेस के राज में हनुमान चालीसा पढ़ना भी गुनाह हो जाता है, और राजस्थान तो खुद इसका भुगतभोगी रहा है।

कांग्रेस ने महिलाओं पर अत्याचार के मामले में राजस्थान को अव्वल बनाया

PM Modi Rally Live : पीएम मोदी ने कहा, अगर कांग्रेस की सरकार होती तो जम्मू कश्मीर में आज भी हमारी सेनाओं पर पत्थर चल रहे होते। कांग्रेस सरकार होती तो पाकिस्तानी सेना हमारी सेना के जवानों पर हमले होते रहते। सीरीयल ब्लास्ट होते रहते। राजस्थान में सीरीयल ब्लास्ट के आरोपियों को बचाने का घोर पाप कांग्रेस ने किया है। आप लोग तो कुछ महीने पहले ही कांग्रेस के पंजे से मुक्त। कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए जो जख्म दिए है उसे राजस्थावासी कभी नहीं भूल सकते। कांग्रेस ने महिलाओं पर अत्याचार के मामले में राजस्थान को अव्वल बना दिया था और कांग्रेस के लोग विधानसभा में बेशर्मी से कहते थे कि, यह तो राजस्थान की पहचान है।

PM Modi Rally Live
PM Modi Rally Live Raj Express

दस सालों में गरीबी से बाहर निकले 25 करोड़ लोग

PM Modi Rally Live : पीएम मोदी ने कहा, एक स्थिर और ईमानदार सरकार देश के लिए कितना कुछ कर सकती है यह बीते दस वर्षों में हमने देखा है। दस सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले है। देश को सबसे मजबूत स्थिति में पहुंचाया। यह जो कुछ भी हुआ है वो मेरी नहीं आप वोट के वजह से हुआ है। साथियों 2014 में आपने मोदी को दिल्ली में सेवा का अवसर दिया तो देश ने अद्भुत फैसले लिए जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी।

एकता ही राजस्थान की सबसे बड़ी पूँजी

PM Modi Rally Live : हमारे राजस्थान ने सदियों से सीमा पर खड़े मजबूत प्रहरी की तरह देश की रक्षा की है। राजस्थान जानता है कि, सुरक्षित राष्ट्र और स्थायी सरकार कितनी जरूरी होती है, इसलिए चाहे 2014, 2019 हो राजस्थान ने एकजुट होकर देश में बीजेपी को आशीर्वाद दिया था। 25 की 25 सीटों से बीजेपी की झोली भर दी थी। एकता ही राजस्थान की सबसे बड़ी पूँजी है। जब-जब हम बंटे है, तब दुश्मनों ने फायदा उठाया है। राजस्थान को भी बांटने की कोशिश की जा रही है। इससे हमको सावधान रहना है।

पीएम मोदी ने मांगी माफ़ी

PM Modi Rally Live : पीएम मोदी ने माधोपुर में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि, आज राम भक्त हनुमान जी की जयंती का पवित्र दिन है। आप सभी को इस शुभ दिन की बहुत शुभकामनाएँ। मेरा सौभाग्य है कि, मुझे शूरवीरों की धरती माधोपुर आने का मौका मिला। चुनाव का दिन है तो एक दिन में दो-दो तीन-तीन स्टेट में जाना पड़ता है इसलिए यहाँ मैं सभा के समय से पहले ही पहुंच गया है, इसलिए क्षमा चाहता हूँ जो अभी आ रहे है उनसे।

मिड-डे मील में घोटाला करने वालों को नहीं छोड़ेंगे

PM Modi Rally Live : सीएम भजनलाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि, मिड डे मील में जिन्होंने घोटाला किया है, उनको किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पीएम मोदी ने डीजल और पेट्रोल के दाम सस्ते किये है। इनकी कीमतों में जो असंतुलन था उसे संतुलित बीजेपी सरकार ने किया है। हमने संकल्पपत्र में जो घोषणाएं की है, उनको निश्चित रूप से पूरा करेंगे।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा संबोधन

PM Modi Rally Live : सीएम भजनलाल शर्मा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, मैं आपको बताना चाहता हूँ कि, रेल लाइन परियोजना जिसकी पिछले 70 साल से मांग थी उसको स्वीकृत कर उसका काम शुरू करवाया है।

पीएम मोदी पहुंचे माधोपुर कुछ ही देर में करेंगे संबोधन

PM Modi Rally Live : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के माधोपुर पहुंच गए है। वे कुछ ही देर में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इस दौरान उनका स्वागत सीएम भजन लाला शर्मा ने किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com