राजस्‍थान को स्‍वेदशी ट्रेन की सौगात
राजस्‍थान को स्‍वेदशी ट्रेन की सौगात Social Media

राजस्‍थान को स्‍वेदशी ट्रेन की सौगात- अब अजमेर टू दिल्ली दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अजमेर और दिल्ली कैंट को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और संबोधन में कहीं ये बातें...
Published on

दिल्‍ली, भारत। एक के बाद एक राज्‍य को स्‍वदेशी ट्रेन का तोहफा मिल रहा है। अब राजस्थान राज्‍य को भी पहली 'वंदे भारत' ट्रेन की आज बुधवार को सौगात मिली है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अजमेर और दिल्ली कैंट को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।

वंदे भारत एक्सप्रेस से राजस्थान के पर्यटन उद्योग को लाभ होगा :

अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा- मां भारती की वंदना करने वाली राजस्थान की धरती को आज पहली 'वंदे भारत' ट्रेन मिल रही है। दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत एक्प्रेस से जयपुर-दिल्ली आना जाना अब और आसान हो जाएगा। यह ट्रेन राजस्थान की Tourism Industry को भी बहुत मदद करेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस से राजस्थान के पर्यटन उद्योग को अत्यधिक लाभ होगा। मुझे पिछले दो महीनों में छठी वंदे भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना करने का सौभाग्य मिला है।

जब से ये आधुनिक ट्रेनें (वंदे भारत) शुरू हुई हैं तब से करीब करीब 60 लाख लोग इन ट्रेनों में सफर कर चुके हैं। तेज रफ़्तार वंदे भारत की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि ये लोगों का समय बचा रही है। तेज रफ़्तार से लेकर खूबसूरत डिजाइन तक... वंदे भारत ट्रेन तमाम खूबियों से संपन्न है। इन्हीं सब खूबियों को देखते हुए आज देश में वंदे भारत ट्रेन का गौरवगान हो रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

आगे उन्‍होंने यह भी कहा कि, ''वंदे भारत एक्सप्रेस 'India First, Always First' की भावना को समृद्ध करती है। मुझे खुशी है कि वंदे भारत ट्रेन आज विकास, आधुनिकता, आत्मनिर्भरता और स्थिरता का पर्याय बन चुकी है। आज की वंदे भारत की यात्रा कल हमें विकसित भारत की यात्रा की ओर ले जाएगी।''

  • आजादी के बाद रेलवे के आधुनिकीकरण पर हमेशा राजनीतिक स्वार्थ हावी रहा। राजनीतिक स्वार्थ को देख कर ही तय किया जाता था कि कौन रेल मंत्री बनेगा, राजनीतिक स्वार्थ ने ही ऐसी-ऐसी ट्रेनों की घोषणा करवाई जो कभी चली ही नहीं। हालत यह थी कि गरीब की जमीन छीन कर उन्हें रेलवे में नौकरी का झांसा दिया गया। रेलवे की सुरक्षा... स्वच्छता सबकुछ को नजरअंदाज कर दिया गया था। इन सारी व्यवस्थाओं में बदलाव वर्ष 2014 के बाद आना शुरू हुआ।

  • दुर्भाग्य से, रेलवे के आधुनिकीकरण पर स्वार्थी और नीच राजनीति हमेशा हावी रही। बड़े पैमाने पर हुए भ्रष्टाचार ने न तो रेलवे में विकास होने दिया और न ही रेलवे की चयन प्रक्रिया को पारदर्शी होने दिया। 2014 के बाद ही क्रांतिकारी परिवर्तन होने लगा था।

  • शूरवीरों की धरती राजस्थान को आज हमारी सरकार नई संभावनाओं और अवसरों की धरती बना रही है। राजस्थान देश के Top Tourist Destination में से एक है। राजस्थान की कनेक्टिविटी को लेकर बीते वर्षों में जो काम सरकार ने किया है, वो अभूतपूर्व है।

  • केंद्र सरकार राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी लगभग 1,400 किलोमीटर सड़कों पर काम कर रही है। हमारी सरकार रोड के साथ ही राजस्थान में रेल कनक्टिविटी को भी सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।

  • भारत गौरव ट्रेनों की देश भर के लोगों द्वारा प्रशंसा और पसंद की जा रही है। इन ट्रेनों के बारे में उनकी बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर देखी जा सकती है। ये ट्रेनें लगातार 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की भावना को मजबूत कर रही हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com