राजस्थान के जोधपुर में PM मोदी, कई विकास परियोजनाओं की दी सौगात
हाइलाइट्स :
राजस्थान को PM मोदी ने दी कई परियोजनाओं की सौगात
रोड के 3 प्रोजेक्ट का शिलान्यास हुआ
जोधपुर-उदयपुर एयरपोर्ट के नए पैसेंजर टर्मिनल बिल्डिंग का शिलान्यास
राजस्थान, भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरुवार को राजस्थान को कई परियोजनाओं की सौगात दी है। उन्होंने जोधपुर में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोधपुर में हेरिटेज स्पेशल-मारवाड़ और रुणिचा एक्सप्रेस-जैसलमेर ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।
पूरा राजस्थान विकास की बुलंदियों को छुए :
इस दौरान राजस्थान के जोधपुर में PM नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज मारवाड़ की पवित्र धरती जोधपुर में कई बड़े विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। बीते 9 वर्षों में हमनें राजस्थान के विकास के लिए जो निरंतर प्रयास किए हैं, उनके परिणाम आज हम सब देख रहे हैं, अनुभव कर रहे हैं। ये जरूरी है कि भारत के गौरवशाली अतीत का प्रतिनिधित्व करने वाला राजस्थान, भारत के भविष्य का भी प्रतिनिधित्व करे। ये तभी होगा जब मेवाड़ से लेकर मारवाड़ तक पूरा राजस्थान विकास की बुलंदियों को छुए।"
भारत सरकार आज राजस्थान में रेल और रोड समेत हर क्षेत्र में तेज गति से काम रही है। इसी साल रेलवे के विकास के लिए करीब साढ़े 9 हजार करोड़ रुपये का बजट राजस्थान को दिया गया है। ये बजट पिछली सरकार के सालाना औसत बजट से करीब 14 गुना ज्यादा है। 2014 तक राजस्थान में लगभग 600 किमी रेल लाइनों का ही विद्युतीकरण हुआ। लेकिन बीते 9 वर्षों में 3,700 किमी से ज्यादा रेल लाइनों का विद्युतीकरण किया जा चुका है। इससे राजस्थान में प्रदूषण भी कम होगा और हवा भी सुरक्षित रहेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आज यहां रोड के 3 प्रोजेक्ट का शिलान्यास हुआ है :
आगे उन्होंने यह भी कहा, राजस्थान भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। दुनिया भर के लोग राजस्थान के हस्तशिल्प उद्योग में हमेशा रुचि रखते हैं। यह एक ऐसे राज्य के लिए महत्वपूर्ण है जो अतीत का प्रतिनिधित्व करता है और भविष्य के लिए मार्गदर्शक प्रकाश के रूप में चमकता है। यह पूरे राजस्थान में व्यापक बुनियादी ढांचे के विकास के माध्यम से ही हो सकता है। आज यहां रोड के 3 प्रोजेक्ट का शिलान्यास हुआ है। आज जोधपुर और उदयपुर एयरपोर्ट के नए पैसेंजर टर्मिनल बिल्डिंग का भी शिलान्यास हुआ है। इन सभी विकास कार्यों से इस क्षेत्र की लोकल अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।