मां-बाप बने हैवान, सरकारी नौकरी के लिए 5 महीने की बच्ची को फेंका नहर में
बीकानेर, राजस्थान। जिले के छतरगढ़ थाना क्षेत्र में एक संविदाकर्मी और उसकी पत्नी को पांच महीने की बेटी को नहर में फेंक कर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। संविदाकर्मी ने स्थाई सरकारी नौकरी पाने के लिये पत्नी के साथ मिलकर यह कदम उठाया है। पुलिस ने दोनों आरोपी दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया है। दोनो आरोपी का नाम झवरलाल मेघवाल और गीता देवी है।
पुलिस का क्या कहना है?
पुलिस ने बताया कि, दोनों के पहले से ही तीन बच्चे थे और उन्होंने अपनी एक बेटी अपने रिश्तेदारों को गोद दे दी थी।पुलिस ने कहा कि नहर में फेंकी गई बच्ची महज़ 5 महीनों की थी। पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बताया कि दंपती को कल अपनी ही बेटी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने पत्नी के साथ मिलकर स्थाई सरकारी नौकरी पाने के लिए यह कदम उठाया था।
पुलिस ने बताया-
पुलिस ने बताया कि आरोपी दंपत्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 और 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी झवरलाल मेघवाल, चांडासर पंचायत में स्कूल सहायक के पद पर काम करता था और उसने अपने शपथ पत्र में उसके दो बच्चे होने की जानकारी दी थी और उसे इस बात की आशंका थी कि तीसरा बच्चा होने के कारण उसे सरकारी नौकरी में स्थायी रूप से नियुक्त नहीं किया जाएगा। आरोपी झवारलाल ने अपनी पत्नी गीता देवी को छोटी बेटी को मारने के लिये अपनी पत्नी को मना लिया था और दोनों ने 22 को अपनी पांच महीने की बेटी को मारने के लिए इंदिरा गांधी नहर में फेंक दिया और घर लौट आए।
फोटो वायरल-
सोशल मीडिया पर भी इस घटना के बारे में जानकारी पोस्ट की गई है। बच्ची की फोटो भी वायरल की गई है। पुलिस के अनुसार क्षेत्र में कोई सीसीटीवी नहीं होने के कारण बाइक सवार लोगों को पकड़ना कठिन हुआ है। कुछ ग्रामीणों का दावा है कि उन्होंने छोटी बच्ची को नहर में फैंकने वालों को देखा है। पुलिस आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।