हाइलाइट्स
पाकिस्तानी घुसपैठिये पर जवानों ने किये 9 राउंड फायर।
बॉर्डर के आस-पास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी।
शव को कानूनी प्रोटोकॉल के अनुसार पुलिस को सौंपा।
BSF Killed Pakistani Infiltrator : श्रीगंगानगर। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने शुक्रवार तड़के राजस्थान के श्रीगंगानगर में भारत के क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि, रात के अंधेरे में घुसपैठिया भारत की सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे जवानों ने उसे देखा तो पहले उसे सावधान किया लेकिन जब वह नहीं माना तो उसको गोलियों से भून डाला। इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा और भी ज्यादा कड़ी कर दी है। बॉर्डर के आस-पास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी है। इसके अलावा शुक्रवार को पाकिस्तानी रेंजरों के साथ फ्लैग मीटिंग आयोजित की गई है।
यह है मामला :
बीएसएफ श्रीगंगानगर के सतर्क जवानों ने गुरूवार -शुक्रवार की दरमियानी रात लगभग 12.30- 1बजे सीमा पर बाड़ लगाने से पहले सुंदरपुरा क्षेत्र में एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को भारतीय क्षेत्र में घुसने का प्रयास करते हुए देखा गया। उस व्यक्ति को तुरंत चेतावनी दी गई, लेकिन वह सीमा बाड़ की ओर बढ़ने की कोशिश में लगा रहा। किसी अनहोनी को रोकने के लिए, बीएसएफ जवानों ने घुसपैठिए पर गोलीबारी की।
बीएसएफ के जवानों की ओर से कुल 9 राउंड फायर किए गए, जिससे इस व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। पाक घुसपैठिए की उम्र लगभग 30-35 वर्ष बताई जा रही है। बीएसएफ ने एक बयान में कहा, शव को कानूनी प्रोटोकॉल के अनुसार पुलिस को सौंपा है। मामला केसरीसिंहपुर थाना इलाके का है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।